- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- औपचारिकता बना वाहनों का फिटनेस...
औपचारिकता बना वाहनों का फिटनेस टेस्ट, ले-देकर कर ली जाती है खानापूर्ति

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आरटीओ में वाहनों का फिटनेस टेस्ट मात्र औपचारिकता बनकर रह गया है। वाहनों के टेस्ट के दौरान ले-देकर मात्र खानापूर्ति कर ली जाती है। वाहनों के टेस्ट के दौरान आटीओ के बाबू तक मौजूद नहीं रहते हैं। इस कार्य में ऑफिस के इर्द-गिर्द दलाल सक्रिय हैं और बाकायदा दलालों ने ऑफिस के बाहर ऑनलाइन सेंटर भी खोल रखे हैं। इन दलालों द्वारा वाहनों का टेस्ट कराया जाता है। टेस्ट के दौरान वाहनों की कमी के हिसाब से अतिरिक्त पैसे ले लिए जाते हैं। इसके बाद वाहनों को टेस्ट का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है। जानकारी के अनुसार छोटे-बड़े वाहनों के हिसाब से कमीशन सेट होता है। वाहनों की फिटनेस जाँच के लिए सरकारी फीस के अलावा दलालों के माध्यम से कमीशन सेट होता है। फीस और कमीशन मिलने के बाद जितनी कमी वाहन में होती है उसी हिसाब से दलाली की राशि बढ़ जाती है। जो वाहन दलालों के बिना फिटनेस के लिए जाता है तो स्टाफ औपचारिकताओं के नाम पर चक्कर लगवा-लगवा कर परेशान कर देते हैं, लेकिन दलालों के संपर्क में आने के बाद वाहनों का फिटनेस हो जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा दो सालों के लिए वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाता है, इसलिए नए वाहनों के साथ पुराने वाहनों का फिटनेस किया जाता है। वाहन मालिकों को फीस के अलावा मोटी रकम दलाली के रूप में ढीली करनी पड़ती है।
किस वाहन के लिए कितनी वसूली
(सरकारी फीस, छोटे वाहन 600 रुपए और बड़े वाहन 800 रुपए)
लोडिंग ऑटो
लोडिंग ऑटो में इंडीकेटर, बैक लाइट, हैड लाइट कुछ भी कमी होने पर 300 रुपए प्रति कमी। इसके अलावा अगर वाहन में सेल्फ नहीं है और रस्सी से स्टार्ट होने वाले वाहन से 1000 की वसूली।
तीन पहिया वाहन
तीन पहिया सवारी वाहन में अगर कोई कमी नहीं है तो 1000 रुपए फिक्स है। बिना परमिट है तो 1000 अतिरिक्त वसूली और मीटर नहीं होने पर 1000 रुपए लिए जाते हैं। लाइट, इंडीकेटर या बैक लाइट और वाइपर का अलग से 300 रुपए लिए जाते हैं।
चार पहिया वाहन- चार पहिया छोटे वाहन में बिना जीपीएस, बिना गवर्नर के वाहनों से 5000 रुपए।
चार पहिया लोडिंग वाहन-चार पहिया छोटे लोडिंग वाहनों से 1000 रुपए कमीशन फिक्स है। इसके अलावा 300 रुपए प्रत्येक कमी पर अतिरिक्त है।
बड़े वाहन- बड़े वाहन जैसे ट्रक, डम्पर, टैंकर आदि से 2000 से 3000 रुपए लिए जाते हैं। प्रत्येक कमी पर 300 रुपए अतिरिक्त लिए जाते हैं।
Created On :   31 July 2020 7:10 PM IST