- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे...
पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे 5 बदमाश पकड़ाए

डिजिटल डेस्क सतना। रीवा रोड पर संचालित पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे 5 सदस्यीय गिरोह को संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात नई बस्ती से धर दबोचा जिनके कब्जे से कट्टा, कारतूस, देशी बम, चाकू, तलवार, रॉड के साथ ही 2 बाइक जब्त की गई। पकड़े गए बदमाशों ने 72 घंटे पूर्व शहर में जमकर आतंक मचाते हुए व्यापारी से रंगदारी मांगी थी तो बरदाडीह में एक युवक की बाइक लूट ले गए थे। इस गंैग का एक मेम्बर रीवा पुलिस का इनामी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह ने शनिवार को कोलगवां थाने में गिरोह की करतूतों का खुलासा करते हुए बताया कि 1 फरवरी को देर रात मुखबिर से खबर मिली कि कुछ बदमाश दुर्गा नगर में प्रस्तावित एलआईसी बिल्डिंग की बाउंड्री के पास किसी वारदात की योजना बना रहें हैं, तब कोलगवां टीआई हेमंत बर्वे, सिविल लाइन टीआई भूपेन्द्र सिंह व सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर रवाना कर दी गई। तीनों दस्तों ने तेजी से मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए बदमाशों को आत्म समर्पण के लिए ललकारा तो सभी भागने लगे, जिस पर खदेडकऱ 5 लोगों को पकड़ लिया गया जिनकी पहचान सुमित वसानी पुत्र बालचन्द्र 25 वर्ष निवासी पुरस्वानी मोहल्ला सिन्धी कैम्प, शक्ति उर्फ शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय राजबहादुर सिंह 25 वर्ष निवासी मथुरा सिंह बस्ती, अच्छू उर्फ आशीष सिंधी पुत्र लालचन्द्र 30 वर्ष निवासी सब्जी मंडी के पास सिन्धी कैम्प, विपिन जायसवाल पुत्र बद्री विशाल 25 वर्ष निवासी दुर्गा नगर नई बस्ती और राधे उर्फ राकेश पांडेय पुत्र विनोद पांडेय 19 वर्ष निवासी भंवर थाना सिंहपुर के रूप में की गई। आरोपियों के विरूद्ध बाइक लूटने पर अपराध क्रमांक 115/18 धारा 392 आईपीसी, लूट की योजना बनाने पर अपराध क्र्रमांक 116/18 धारा 399, 402, 307 आईपीसी, 25-27 आम्र्स एक्ट तथा 3/5, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीबद्ध किया गया वहीं विनोद की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 112/18 धारा 294, 323, 327, 506, 34 दर्ज किया गया।
बम देखकर उड़ गए पुलिस के होश
पकड़े गए बदमाशों की तलाशी लेने पर शैलेन्द्र के कब्जे से 315 बोर का कट्टा, 4 जिंदा कारतूस मिले तो अच्छू के कब्जे से 2 देशी बम व अन्य से तलवार, चाकू और लोहे की रॉड बरामद की गई। इसके साथ ही अच्छू से 1 हॉन्डा शाइन बाइक वहीं शक्ति से बरदाडीह चौराहे से 31 जनवरी को लूटी गई हॉन्डा शाइन बाइक बरामद की गई। इन शातिर बदमाशों के कब्जे से बम बरामद होने से पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। प्रथम दृष्टया बम हैंडमेड लग रहें हैं जिनकी विस्फोटक क्षमता और बनाने के तरीकों की तस्दीक के लिए बीडीएस रीवा के विशेषज्ञों से संपर्क किया गया है, लेकिन बमों की बरामदगी से इतना साफ हो गया है कि जिले में अपराधी दिन-प्रतिदिन खूंखार और घातक होते जा रहें हैं। बात चाकू, छूरे से बढकऱ बंदूक और बम तक पहुंच चुकी है। इस गिरोह का हर सदस्य सालों से पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गैंग के पास बम कहां से आया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   3 Feb 2018 1:40 PM IST