- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रकम चार गुनी करने का लालच देकर हड़प...
रकम चार गुनी करने का लालच देकर हड़प लिए साढ़े 5 लाख - धोखाधड़ी - लार्डगंज पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, जाँच शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज थानांतर्गत 4 सौ दिन में रकम चार गुनी करने का झाँसा देकर एक वृद्ध के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गुरुकुल स्कूल के पास संजीवनी नगर निवासी 50 वर्षीय गोविन्द नागोत्रा ने लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि वह खेती करता है। डेढ़ साल पूर्व उसके छिंदवाड़ा में रहने वाले परिचित सुनील आम्रवंशी जबलपुर आये थे। इस दौरान उसकी मुलाकात उनसे नेपियर टाउन नागल हाउस के प्रथम तल स्थित एडीव्ही मार्ट कम्पनी (टीसीएडीव्हीटी व्हेन्चर प्राईवेट लिमिटेड) में हुई थी। इस पर उन्होंने कम्पनी के डायरेक्टर राकेश सिंह व अधिकारी राकेश गुप्ता से मुलाकात करवाकर उनके प्रॉपर्टी शेयर ट्रेडिंग एवं विज्ञापन एजेंसियों के क्षेत्र में काम करने की जानकारी दी। राकेश ने बताया कि वह टीसीएडीव्हीटी व्हेन्चर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी, एडीव्ही मार्ट तथा मास्टर ट्रेड का मालिक है और वे लोग एक इन्वेस्टमेंट प्लान चला रहे हैं। जिसमें 2 हजार से 5 लाख रुपये तक इन्वेस्टमेंट करवाकर 1 प्रतिशत प्रतिदिन के हिसाब से 400 दिनों तक 4 गुना होने तक इन्वेस्टर को रकम देते हैं। उसने प्रभावित होकर कम्पनी में पहले 1 लाख 56 हजार रुपये का निवेश किया, जिसका उसे लगातार रिटर्न मिलने लगा। उसे लगभग 3, 4 माह तक रिटर्न मिला इससे प्रभावित होकर उसने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर एवं जमा पूँजी एकत्र कर लगभग 5 लाख 60 हजार रुपये इन्वेस्ट किये थे। आरटीजीएस के माध्यम से उसने 2 लाख रुपये तथा उसकी पत्नी रंजना ने 3 लाख रुपये अलग से जमा कियेे थे। इसमें से 1 लाख रुपये वेबसाइट पर दिख रहा है। उसने जो नकद 3 लाख 60 हजार रुपये दिये थे उसके गारण्टी चैक देने को कहा था लेकिन उन्होंने नहीं दिया।
Created On :   3 July 2021 2:13 PM IST