गैर कानूनी रूप से कर रहे थे प्रैक्टिस

Five fake doctors arrested, practicing illegally
गैर कानूनी रूप से कर रहे थे प्रैक्टिस
पांच फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार गैर कानूनी रूप से कर रहे थे प्रैक्टिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की अपराध शाखा ने शहर के गोवंडी में वैध लाइसेंस के बिना गैर कानूनी रूप से प्रैक्टिस करने के आरोप में पांच फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर अपराध शाखा की इकाई-छह ने गोवंडी और मानखुर्द की झुग्गियों में छापा मारा और पांच फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जो विभिन्न क्लिनिक में गैर कानूनी रूप से चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि मुंबई महानगर पालिका के एम वार्ड (पूर्व) की एक टीम भी पुलिस के साथ गई थी।

पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और अन्य कानूनों के तहत शिवाजी नगर पुलिस थाने में डॉक्टरों के विरुद्ध पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी किसी वैध लाइसेंस के बगैर ही मरीजों को इंजेक्शन लगा रहे थे और दवाओं का परामर्श दे रहे थे।  

 

Created On :   19 Aug 2021 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story