- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गिट्टी-मुरुम का अवैध परिवहन करते...
गिट्टी-मुरुम का अवैध परिवहन करते पकड़े गए पाँच हाइवा, खनिज विभाग की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने प्रभारी मंत्री के साथ ही विभाग के मंत्री और अधिकारियों के मिले निर्देश के बाद माइनिंग विभाग की टीम एक्टिव मोड पर आ गई है। शुक्रवार को टीम ने तिलवारा क्षेत्र में मोर्चा सँभाला और 30 से ज्यादा डंपर, हाइवा की जाँच की। इस दौरान गिट्टी और मुरुम का अवैध परिवहन करते और ओवर लोड पाये गये 5 हाइवा को जब्त किया गया। खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले ने बताया कि टीम ने जब जाँच अभियान चलाया तो कई वाहन चालकों ने अपनी दिशा ही बदल दी इसके बाद भी जाँच अभियान शुरू रहा। जाँच में मुरुम से भरे हाइवा क्रमांक एमपी 20 जीए 2697, एमपी 20 एचबी 4111, एमपी 20 एचबी 8388 एमपी 20 एच 0433 व गिट्टी से भरे हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 9634 की जाँच की गई तो इनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। अवैध परिवहन के मामले में पाँचों हाइवा को जब्त किया गया। वाहनों को तिलवारा थाना में खड़ा कराया गया है। कार्यवाही में अभिषेक पटले व दीपा बारेवार भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अब लगातार चलता रहेगा।
Created On :   19 Dec 2020 2:30 PM IST