गुटखा खाने के चक्कर में ड्राइवर ने पलटा दी बस, 5 यात्री घायल

Five injured in bus accident, Driver-conductor absconding
गुटखा खाने के चक्कर में ड्राइवर ने पलटा दी बस, 5 यात्री घायल
गुटखा खाने के चक्कर में ड्राइवर ने पलटा दी बस, 5 यात्री घायल

डिजिटल डेस्क सतना। अभी तक गुटखा खाने वाले लोगों को मुह का कैंसर तथा सांस की बीमारियों से ग्रस्त होने की खबरें मिलती रहती थीं, लेकिन गत दिवस स्टाइल के साथ गुटखा खाने के प्रयास में एक बस चालक ने यात्री बस ही पलटा दी। घटना में 5 लोग घायल हो गए, घायलों में सभी महिलाएं हैं। घटना सभापुर थाना अंतर्गत मरवा व नयागांव के बीच साढ़े 10 बजे दिन के करीब हुई। सभी घायलों का उपचार कोठी अस्पताल में किया जा रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। कुछ घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है।
यूं हुई घटना
आदिशक्ति ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी-19पी-0448 का चालक साहू साढ़े 10 बजे के करीब बिरसिंहपुर से लेकर जैतवारा होते हुए सतना की ओर आ रहा था। बस जैसे ही मरवा-नयागांव के बीच पहुंची, वैसे ही बस चालक ने जेब से गुटखा की पुडिय़ा निकाली और उसे दोनों हाथों से फाडकऱ स्टाइल के साथ खाने लगा। चालक ने स्टेयरिंग पूरी तरह से छोड़ दिया था। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि इसी दरम्यान तेज रफ्तार बस असंतुलित हुई और एक-दो हिचकोले खाने के बाद पलट गई।
नहीं आए बस मालिक
स्थानीय लोगों ने तत्काल दुर्घटना की जानकारी डायल 100 को दी। इसी के साथ आदिशक्ति ट्रेवल्स के मालिक सोनू गर्ग कोठी को भी सूचना दी गई, लेकिन चार घंटे बाद भी बस मालिक मौके पर नहीं पहुंचा। अलवत्ता जैतवारा, सभापुर, कोठी और मझगवां थानों की डायल 100 गाड़ी मौके पर  कुछ ही समय में पहुंच गईं और घायलों को लेकर कोठी अस्पताल पहुंचीं। सभी घायलों का इलाज भी समय पर शुरू हो गया। इतना ही नहीं घटना के तुरंत बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर दोनों मौके से फरार हो गए।
ये हैं अस्पताल में
बस दुर्घटना के बाद जिन पांच महिलाओं को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, उनमें एक 2 साल की बच्ची भी शामिल है। पलक वर्मा पुत्री रामलखन वर्मा 2 वर्ष, पूनम वर्मा पत्नी रामलखन 24 वर्ष, शिवकुमारी साहू पत्नी रामगरीब 50 वर्ष, गुडिय़ा साहू पत्नी मनभरन 40 वर्ष तथा राजकुमारी पत्नी लाल साहू 25 वर्ष शामिल हैं। कुछ यात्रियों जिन्हें मामूली चोटें आई थीं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 

Created On :   12 Feb 2018 1:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story