- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वरली लिफ्ट हादसा : ठेकेदार और...
वरली लिफ्ट हादसा : ठेकेदार और सुपरवाइजर गिरफ्तार, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई छह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के वरली इलाके में कंस्ट्रक्शन लिफ्ट गिरने के चलते हुए हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गई है। इस मामले में पुलिस ने इमारत के ठेकेदार मुकेश पारसिया और सुपरवाइजर स्वप्निल म्हामुनकर को नियमों का पालन न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शनिवार को हनुमान गली में ललित अंबिका बिल्डर्स की लक्ष्मी सीएचएस नाम की निर्माणाधीन इमारत में हादसे के बाद चार मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। मामले में एनएमजोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में गैरइरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
रविवार को पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि ठेकेदार और सुपरवाइजर ने मजदूरों को हेलमेट, बेल्ट, जाल जैसे जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराए थे। प्लाइवुड की बनी कंस्ट्रक्शन लिप्ट ज्यादा वजन के चलते टूट गई और मजदूरों के साथ नौंवी मंजिल की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ी थी। हादसे में मरने वालों की पहचान चिन्मय मंडल, भरत मंडल, अनिल कुमार यादव, अविनाश दास, अभय यादव और लक्ष्मण मंडल के रुप में हुई है। मृतकों में चार पश्चिम बंगाल के जबकि दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। हादसे के बाद मौका ए वादरात पर पहुंचे पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि हादसा लिप्ट में ज्यादा लोगों के सवार होने के चलते हुआ लगता है। हादसे की वजह की छानबीन की जा रही है।
Created On :   25 July 2021 2:57 PM IST