- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पांच लाख रू. की 50 ग्राम स्मैक जब्त...
पांच लाख रू. की 50 ग्राम स्मैक जब्त - दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति राजस्थान से जबलपुर स्मैक लेकर आये हैं, जो चंदन वन में पेड़ के नीचे स्मेक बेचने के लिये ग्राहक के इंतजार में खड़े हैं, एक व्यक्ति काले रंग की जर्सी पहने है तथा दूसरा व्यक्ति गहरे नीले रंग की जर्सी पहना है एवं काले रंग का बैग रखा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से एनडीपीएस प्रवधानों के तहत कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर चंदन वन मे दविश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्त्यिंों को पकड़ा गया । पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोर सिंह लोधा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम नया गांव थाना बापचा जिला बारहा, राजस्थान एवं बजरंग लाल लोधा उम्र 35 वर्ष निवासी कालपा जागीर थाना सारतल जिला बारहा राजस्थान बताया । तलाशी ली गई तो मोर सिंह लोधा के पेंट के पीछे की जेब में एक प्लास्टिक की पारदर्शी पालीथिन के अंदर कागज की पुडिय़ा में स्मैक पाउडर रखा था जो तौल करने पर 40 ग्राम होना पाया गया । बजरंग लाल लोधा भी पेंट की दाहिनी जेब में स्मैक पाउडर रखा था जो तौल करने पर 10 ग्राम होना पाया गया, मोर सिंह एवं बजरंग लाल के कब्ज्े से कुल 50 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रूपये है जप्त करते हुये दोनों के अभिरक्षा में लेते हुये दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त स्मैक कहां से व कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को विषेष अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं प्रतिदिन शाम के समय स्थान बदल बदल कर चैकिंग प्वांइट लगाकर संदिग्धों की चैकिंग हेतु आदेषित किया गया है।
Created On :   19 Dec 2019 5:43 PM IST