आसमान से आई मौत : बिजली की चपेट मे आने से चार नाबालिग समेत पांच की मौत, तीन गंभीर

Five people died and 3 injured due to celestial electricity in Mohgaon
आसमान से आई मौत : बिजली की चपेट मे आने से चार नाबालिग समेत पांच की मौत, तीन गंभीर
आसमान से आई मौत : बिजली की चपेट मे आने से चार नाबालिग समेत पांच की मौत, तीन गंभीर

डिजिटल डेस्क, सिवनी। केवलारी ब्लॉक के मोहगांव में मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे आसमानी बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर उन्हें पीएम के लिए भेज दिया। मृतकों में चार नाबालिग शामिल हैं।

नहीं कर पा रहे हैं जागरूक
गौरतलब है कि तमाम कोशिशों के  बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में आसमानी बिजली से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देने के बाद भी जागरूकता नहीं आ पा रही है। इसी का दुष्परिणाम है कि इस तरह की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैें । प्रशासनिक स्तर पर यह जरूरी हो गया है कि स्कूलों आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा पंचायतों में इस बात की पुख्ता जानकारी दी जाए कि जब मौसम खराब हो तो आकाशीय बिजली से किस तरह बचाव करना है। जो घटनाएं घटित हो रहीं हैं उनमें अधिकांश पेड़ के नीचे छुपने के दौरान ही घटित हुई हैं।


यह है घटना
मोहगांव में मजदूरों का समूह एक खेत में मक्का की बोवनी कर रहे थे। उन्होंने अपने साथ बच्चों को भी लाया था। बारिश शुरु होने पर करीब 8 लोग खेत के पास आम के पेड़ के नीचे जाकर छिप गए। इसी बीच आसमानी बिजली गिर गई जहां पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर केवलारी पुलिस पहुंची और घायलों को किसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

मृतक और घायल
विनीता पिता राधेलाल सैयाम उम्र 16 वर्ष, सावित्री पिता जीवनलाल उम्र 14 वर्ष, जीजीबाई पति सुंदर जंघेला उम्र 35 वर्ष, प्रिंस पिता नेतम विश्वकर्मा उम्र 8 वर्ष और प्रतीक्षा पिता नेतन विश्वकर्मा की मौत हो गई। घायलों में माया बाई पति रिखीराम जंघेला उम्र 50 वर्ष और गीता बाई परधान उम्र 50 वर्ष और एक अन्य शामिल है।

 

 

 

 

 

Created On :   26 Jun 2018 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story