- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डकैतों को तलाशने 5 सर्चिंग टीम लगी,...
डकैतों को तलाशने 5 सर्चिंग टीम लगी, मोबाइल पार्टियां भी जुटी

डिजिटल डेस्क सतना। रीवा जिले के जंगलों से एक के बाद एक आधा दर्जन अपहरण और उत्तरप्रदेश के कर्वी से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में छोटे, बड़े गैंगों की हलचल को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान राजेश हिंगणकर ने दस्यु प्रभावित थाना क्षेत्रों में ताकत झोंक दी है। पिछले 5 दिनों से खुद अभियान की अगुवाई करते हुए चित्रकूट में ही कैम्प कर रहें हैं। पुलिस की इसी सक्रियता का नतीजा है कि इलाके से तमाम छोटे-बड़े अपराधी कूच कर गए हैं। वहीं सतना पुलिस ने जुड़मनिया मुठभेड़ में बच निकले साढ़े 5 लाख के इनामी डकैत बबुली कोल की तलाश में सहयोग देते हुए बार्डर पर तगड़ी नाकाबंदी कर रखी है। सोमवार को करीब डेढ़ सौ जवान तराई की मैराथन सर्चिंग में लगाए गए थे।
इलाका बांट कर कराई सर्चिंग
पुलिस कप्तान ने नयागांव एसडीओपी आलोक शर्मा के नेतृत्व में 5 सर्चिंग और 2 मोबाइल पार्टियां गठित कर अलग-अलग इलाके में सर्चिंग का टास्क दिया था। कोठी थाना प्रभारी ओपी सिंह की टीम को सेजवार से भगड़ा, छइयन होते हुए भैरम बाबा जंगल पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। वहीं दूसरे दल को सती अनसुइया और बटोही जंगल सौंपा गया था जबकि तीसरी टीम को मोहकमगढ़ से हनुमान धारा के चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी प्रकार चौथे दस्ते को थरपहाड़ से चौबेपुर होते हुए लालापुर तक भेजा गया तो पांचवा दस्ता कोल्हुआ जंगल से सर्चिंग करते हुए भैरम बाबा तक पहुंचा। उनके अलावा 2 मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टियों में से 1 टीम को गुप्त गोदावरी तिराहे से बगदरा और दूसरी टीम को गुप्त गोदावरी से भैरम बाबा तक दौड़ाया गया था। लगभग 10 घंटे तक चली मैराथन सर्चिंग में पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की तो डकैतों के कई गुप्त ठिकाने भी खोज निकाले। मददगारों को चिन्हित किया गया, मुखबिरों को अलर्ट किया गया और आदिवासियों को निडर होकर जीवन यापन करने का हौंसला दिया। इस अभियान में मझगवां टीआई खेम सिंह पेन्ड्रो, बरांैधा टीआई एसपीएस चंदेल, सभापुर टीआई कल्याणी पाल, धारकुंडी थाना प्रभारी एएल सिंह, नयागांव थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी समेत विभिन्न थानों के उपनिरीक्षक और तेज-तर्रार जवान शामिल थे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   6 Feb 2018 1:40 PM IST