कारंजा बाईपास की पांच दुकानों में चोरी के प्रयास से हड़कम्प

Five shops of Karanja bypass stirred up due to theft attempt
कारंजा बाईपास की पांच दुकानों में चोरी के प्रयास से हड़कम्प
वारदात कारंजा बाईपास की पांच दुकानों में चोरी के प्रयास से हड़कम्प

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। कारंजा मंगरुलपीर मार्ग पर बाइपास इलाके में स्थित पांच विभिन्न दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयत्न अज्ञात चोरों   १२ अप्रैल की रात किया। यह घटना १३ अप्रैल की सुबह उजागर होने से इस इलाके के व्यावसायियो में भय का वातावरण निर्माण हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कारंजा शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार आधारसिंह सोनोने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का पंचनामा किया। एक सूखे मेवे की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा १३,५०० रुपए नकदी सहित ७० से ८० हजार रुपयों का काजू, बादाम, सहित सूखा मेवा चुरा ले जाने की जानकारी दुकानदार ने दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक समर्थ एजेंसी के मालक प्रकाश शंकरराव डवले की दुकान का शटर उठाकर दुकान के काउंटर में रखे १३,५०० रुपए चिल्लर समेत ७० से ८० हजार का सूखा मेवा अज्ञात चोर चुरा ले गए। इसी तरह योगेश कलोरे की योगिराज ग्राफिक्स एंड बैनर्स दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन कुछ भी नहीं चुराया। इसी तरह ओमप्रकाश बालकृष्णा देशकारी की पाटिल एग्रो एण्ड अग्रिगेशन दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन कुछ भी चोरी नहीं हुआ। उसके बाद पवन वाघ की माऊली एन्टरप्राइजेस के गोदाम का शटर तोड़ कर अंदर प्रवेश किया लेकिन कुछ भी माल चोरी नहीं जाने की जानकारी है। इसी तरह पाचवीं दुकान एस. जी.ट्रेडिंग कंपनी की दुकान का शटर तोड़ कर काउंटर में रखें तीन सौ रुपए अज्ञात चोर चुरा ले जाने की जानकारी दुकान मालिक जीवन गुंजाटे ने दी।

Created On :   14 April 2022 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story