- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द...
क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द करें ठीक - सीवर लाइन बिछाने वाली कंपनियों को निगमायुक्त ने दी 31 मई की डेडलाइन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीवर लाइन बिछाने के दौरान जिन भी क्षेत्रों में सड़कें क्षतिग्रस्त हालत में हैं, वहाँ सड़कों के रेस्टोरेशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश ठेका कंपनियों को दिए गए हैं। निगमायुक्त संदीप जीआर ने निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा है कि अमृत योजना के अंतर्गत सीवर लाइन बिछाने का काम करने वालीं कंपनियाँ रेस्टोरेशन के कार्यों को 31 मई तक पूरा करें। जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक वे क्षतिग्रस्त सड़कों के आसपास के क्षेत्रों को बैरिकेडिंग के जरिए कवर करें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो। निर्देश के बाद सभी कंपनियों ने शास्त्री नगर, गंगा नगर, मानसरोवर कॉलोनी, पुनीत नगर, आशा कॉलोनी, संस्कार परिसर, अमखेरा कुदवारी, ग्रीन सिटी, आदर्श नगर, पंचशील नगर, रामलला मंदिर खारीघाट सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण प्रारंभ कर दिया है। निगमायुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खुद ही पहुँचकर रेस्टोरेशन के कार्यों का मुआयना किया एवं सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   24 May 2021 5:21 PM IST