घर के आंगन में धधकती मिली कच्ची शराब की भट्टियां, पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप

Flames of raw liquor found in the courtyard of the house, stirred by police action
घर के आंगन में धधकती मिली कच्ची शराब की भट्टियां, पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप
घर के आंगन में धधकती मिली कच्ची शराब की भट्टियां, पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप


डिजिटल डेस्क सिवनी। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को नगर के गंज वार्ड में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब के मामले में कार्रवाई की। पुलिस बल की मौजदूगी में करीब दो दर्जन मकानों में दबिश दी गई। मकानों और आंगन में कच्ची शराब की भट्टियां धधक रही थीं तो वहीं कच्ची शराब मिली। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार है।
ये है कार्रवाई-
पुलिस को खबर मिली थी कि गंज वार्ड में कच्ची शराब लंबे समय से बनाई जा रही है। एसपी कुमार प्रतीक ने इस मामले में कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया को टीम गठित करने के लिए निर्देश दिए। महिला पुलिस बल की भी मौजूदगी में टीम बनाकर एक साथ धावा बोला। कार्रवाई के दौरान गंज वार्ड में हड़कंप मच गया। हर कोई इधर-उधर भागने लगा। पुलिस भी उस समय दंग रह गए जब देखा कि महुआ लाहन नालियों में पड़ा मिला। तो वहीं छिपाकर भी रखी गई कच्ची शराब मिली।
ये पकड़े आरोपी-
पुलिस ने आरोपी सोनू पिता भुन्नी वर्मा,दुर्गाप्रसाद पिता नारायण यादव और बाबूलाल पिता जगतलाल उईके को गिरफ्तार किया। जबकि मौका पाकर अनिल पिता पूरन कुचबुंदिया फरार हो गया। पुलिस ने अलग अलग कैनों में रखी 120लीटर यूरिया युक्त कच्ची शराब, एक हजार महुआ लाहन जब्त किया। हालांकि  लाहन को मौके से ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महादेव नागोतिया,एसआई जितेंद्र गढेवाल, ममता परस्ते, मंजू  राहंगडाले, एएसआई सुल्तान खान और अन्य शामिल रहे।

Created On :   1 Dec 2020 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story