- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- खेत में भडक़ी आग-तीन एकड़ में खड़ी...
खेत में भडक़ी आग-तीन एकड़ में खड़ी फसल खाक

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भेडरा गांव में अज्ञात कारणों से भडक़ी आग के चलते 3 एकड़ खेत की फसल खाक हो गयी। वहीं फोन करने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड वहां नहीं पहुंची। जानकारी के मुताबिक गैलहरी निवासी कमलेश पटेल पुत्र रामखेलावन पटेल की 8 एकड़ जमीन भेडरा गांव में है। जिसमें उन्होंने गेंहू, चना और अरहर की खेती किया था। कड़ी मेहनत से फसल तैयार हो चुकी थी जिसकी कटाई की तैयारी चल रही थी लेकिन रविवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे खेत में अचानक आग भडक़ उठी,जिसकी खबर किसी ने कमलेश को दी तो वह मौके पर पहुंच गए साथ ही डायल 100 व फायर ब्रिगेड पर फोन करते हुए आग बुझाने में जुट गए। तमाम कोशिशों के बावजूद जब तक लपटो पर काबू पाया गया तब तीन एकड़ में लगी चना और अरहर की फसल नष्ट हो चुकी थी। हैरत की बात यह रही कि बार-बार फोन किए जाने के बाद भी पुलिस और फायर ब्रिगेड घटना स्थल तक नहीं पहुंची।
शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी,तबाह हो गई गृहस्थी- कोलगवां थाना अंतर्गत बदखर में रविवार सुबह शार्ट सर्किट से भडक़ी आग की लपटो ने गरीब परिवार की गृहस्थी तबाह कर दी। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम के वार्ड 12 निवासी दिनेश डोहर पुत्र प्रेमचंद्र 27 वर्ष और उसके परिजन हमेशा की तरह शनिवार रात को भी खाना खाकर घर में सो गए थे। लेकिन रविवार तडक़े बिजली की तार में शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई। इस दौरान डोहर परिवार की नींद खुली तो आनन-फानन सभी जान बचाकर बाहर निकल गए। साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। तब-तक मोहल्ले पड़ोस के लोगों ने एकजुट होकर बचाव कार्य शुरु कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बुझाई आग
स्थानीय लोग प्राइवेट टैंकर मगाकर आग बुझाने में जुट गए। किसी ने सतना सीमेंट में फोन कर दमकल वाहन भेजने के लिए कह दिया। उधर परिजन घर के अंदर से सामान निकालने लगे। चौतरफा प्रयासों के बावजूद कच्चे छप्पर वाले घर में आग बढ़ती ही जा रही थी। फिर भी लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह आग पर काबू पा लिया। हालात सामान्य हुए लेकिन 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक जूझने के बावजूद भारी नुकसान टाला नहीं जा सका,मकान के छप्पर समेत,कपड़े, फर्नीचर, हजारो रुपए नगदी, अनाज और दैनिक जरुरत का सामान नष्ट हो चुका था। इस घटना के कारण पूरा परिवार पड़ोसियों-रिश्तेदारो के यहां
शरण लेने को मजबूर हो गया है।
घंटो बाद पहुंचे दमकल
नगर निगम और बिरला सीमेंट के दमकल वाहन घंटो बाद मौके पर औपचारिकता निभाने पहुंचे जिससे लोग आक्रोशित हो गए थे। इस घटना की जांच के दौरान डोहर परिवार की महिलाओं ने रो-रोकर आपबीती सुनाई तो हर किसी की आंखे नम हो गयी थी।
Created On :   19 March 2018 2:31 PM IST