पीएससी परीक्षा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने उडऩ दस्ता दल गठित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पीएससी परीक्षा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने उडऩ दस्ता दल गठित

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा 12 जनवरी को आयोजित की जा रही राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर भरत यादव ने एसडीएम गोरखपुर, एसडीएम रांझी, एसडीएम अधारताल, एसडीएम जबलपुर और तहसीलदार गोरखपुर के नेतृत्व में उडऩ दस्ता दल गठित किये हैं। कलेक्टर  ने प्रत्येक उडऩ दस्ता दल में अलग-अलग विभागों के 4-4 अधिकारियों को भी तैनात किया है। उडऩ दस्ता दल परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी करेगा तथा परीक्षा के बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। कलेक्टर ने प्रत्येक उडऩ दस्ता दल को परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कक्ष की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश भी दिये।  मप्र  लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए जबलपुर शहर में 49 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। 
बंद हो सकती है सड़क 
गृह मंत्री अमित शाह की आमसभा गैरीसन मैदान पर दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है, आमसभा के तीन से चार घंटे पहले पेन्टीनाका, एम्पायर चौक, सिविल लाइन्स और गणेश चौक से सड़क बंद की जा सकती है।  इन क्षेत्रों में कई बड़े स्कूल और कॉलेज हैं, जहाँ पर पीएससी का परीक्षा केन्द्र है। ऐसे में उन क्षेत्रों में पीएससी की परीक्षा के लिए जाने वाले परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यदि सुरक्षा कारणों से परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया तो वे परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। 
 

Created On :   8 Jan 2020 8:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story