एमपी बिरला परफेक्ट के भरौली सीमेंट प्लांट पर RTO की दबिश, 21 वाहन जब्त

Flying squad of RTO raided cement plant of MP birla perfect and seized 21 vehicles
एमपी बिरला परफेक्ट के भरौली सीमेंट प्लांट पर RTO की दबिश, 21 वाहन जब्त
एमपी बिरला परफेक्ट के भरौली सीमेंट प्लांट पर RTO की दबिश, 21 वाहन जब्त

डिजिटल डेस्क, सतना। परिवहन विभाग के संभागीय उड़न दस्ते ने मंगलवार को मैहर के भरौली स्थित एमपी बिरला परफेक्ट के सीमेंट प्लांट परिसर में दबिश देकर 21 वाहन जब्त किए हैं। जब्त किए गए वाहनों पर तकरीबन 5 साल से 50 लाख 94 हजार 236 रुपए का रोड टैक्स बकाया है। आरटीओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सभी संबंधितों को नोटिस देते हुए बकाया टैक्स जमा करने के लिए 3 दिन की मोहलत दी गई है।

4 घंटे चली कार्यवाई
सूत्रों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शैलेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देश पर परिवहन विभाग का 20 सदस्यीय संभागीय दस्ता मंगलवार को दोपहर साढ़े बजे सीमेंट प्लांट पहुंचा। दस्ते में सतना के अलावा सीधी आरटीओ कृतिका मोहटा और रीवा के आरटीओ  मनीष त्रिपाठी शामिल थे। प्लांट परिसर के अलावा 10 किलोमीटर दूर स्थित माइंस में लगभग 4 घंटे तक चली कार्यवाई के दौरान डंपर, क्रेन, मिक्सिंग मशीन, पोकलेन, लोडर और रोड रोलर समेत 16 वाहनों पर जहां 35 लाख 94 हजार 326 की रोड टैक्स की चोरी पकड़ी गई, वहीं 5 अन्य वाहनों पर भी इसी मद में 15 लाख रुपए की बकाया राशि सामने आई। संभागीय दस्ते में रीवा के उड़नदस्ता प्रभारी रवि मिश्रा, सतना के शिवेन्द्र सिंह परिहार, चित्रकूट चेक पोस्ट प्रभारी आरआर त्रिपाठी, आरक्षक मनोज गौतम, सीताराम और आकाश समेत 20 सदस्य शामिल थे।

किस पर कितना बकाया
 एमपी 19 एचए 2583 : 2 लाख 59 हजार 446
 एमपी 19 एचए 2585 : 2 लाख 11 हजार 574
 एमपी 19 एचए 2576 : 2 लाख 11 हजार 574
 ओआर -21 डी 1365 : 2 लाख 78 हजार 826
 एमपी-19 एचए 2582 : 2 लाख 59 हजार 446
 पीबी -03 वी 0357 : 2  लाख 76 हजार 826
 एमपी -19 एचए 2579 : 2 लाख 11 हजार 574
 एमपी 19 जीए 1389 : 1 लाख 78 हजार  432
 एमपी 19 एचए 2581 : 2 लाख 59हजार 446
 एमपी 19 एचए 2584 : 2 लाख 59 हजार 446
 एमपी 19 जीए 1388 : 1 लाख 78 हजार 432
 एपी 28 वाई 9058 : 2 लाख 78 हजार 826
 एमपी 19 जीए 1390 : 1 लाख 78 हजार 436
 एमएच 06 एबी 0915 : 2 लाख 78 हजार 826
 एमपी 19 एचए 1144 : 2 लाख 78 हजार 826
 टीएन 61 -7115 : 2 लाख 78 हजार 826
 अन्य 5 वाहन : 15 लाख

इनका कहना है
भरौली के सीमेंट प्लांट में 21 ऐसे वाहनों के विरुद्ध जब्ती की कार्यवाही की गई है, जिन पर रोड टैक्स के मद में 5 साल से 50 लाख 94 हजार 236 रुपए का रोड टैक्स बकाया है। टैक्स चोरी के इस प्रकरण में वसूली के लिए सभी संबंधितों को नोटिस दिए गए हैं।
संजय श्रीवास्तव, आरटीओ सतना

Created On :   20 March 2019 7:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story