टारगेट पूरा करने बिजली चोरी मामले पर फोकस, राशि जमा नहीं करने वालों की होगी कुर्की

Focus on electricity theft case to meet the target, those who do not deposit amount will be attached
टारगेट पूरा करने बिजली चोरी मामले पर फोकस, राशि जमा नहीं करने वालों की होगी कुर्की
टारगेट पूरा करने बिजली चोरी मामले पर फोकस, राशि जमा नहीं करने वालों की होगी कुर्की

बिजली कंपनी के सिटी सर्किल क्षेत्र में बनाया गया एक्शन प्लान, शुरूआत पश्चिम संभाग से
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बिजली कंपनी में राजस्व टारगेट पूरा करने अधिकाारियों में होड़ से मची हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अल्टीमेटम दिए जाने के बाद से तो चेंबर छोड़ अधिकारी फील्ड में नजर आ रहे हैं। टारगेट पूरा करने की मंशा से सिटी सर्किल के अधिकारियों ने नया एक्शन प्लान तैयार कर बिजली चोरी वाले प्रकरणों पर फोकस किया है। ऐसे मामले में बिलिंग की राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की तैयारी की गई है। इस कार्रवाई की शुरूआत पश्चिम संभाग से की जा रही है। बताया जाता है कि पश्चिम संभाग के अंतर्गत जितने भी नए-पुराने बिजली चोरी के प्रकरण बनाए हैं उन सभी की सूची तैयार की गई हैं। इस सूची को चार हिस्सों में बाँटकर पाँच किलोवाट से ज्यादा स्वीकृत भार वाले उपभोक्ताओं को अलग सूची में शामिल किया गया है, इसके अलावा 5 लाख रुपए से अधिक के बकायादारों की अतिरिक्त सूची तैयार की गई हैं। 
कनेक्शन काटने के साथ ही कुर्की होगी
 बताया जाता है कि इस सूची के हिसाब से सोमवार से जो कार्रवाई तय की गई है, उसके तहत सभी एई व जेई को निर्देशित किया गया हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर 5 किलोवाट भार वाले बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई करें। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं की बिलिंग 5 लाख रुपए से अधिक है और उनके द्वारा लगातार संपर्क के बाद भी बिल की राशि जमा नहीं कराई जा रही है तो उनके विरूुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जाए।
इनका कहना है
बिजली चोरी का प्रकरण बनने के बाद बिलिंग की राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा कराने कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में ऐसे आधा सैकड़ा उपभोक्ता चिन्हित किए गए हैं, जिनके विरुद्ध सोमवार से कार्रवाई की जाएगी।
- हिमांशु अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता
 

Created On :   28 Dec 2020 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story