कोहरे का कहर -  बिगड़े मालवाहक से भिड़े टे्रलर और ट्रक

Fog havoc - trailers and trucks clashed with deteriorated cargo
कोहरे का कहर -  बिगड़े मालवाहक से भिड़े टे्रलर और ट्रक
कोहरे का कहर -  बिगड़े मालवाहक से भिड़े टे्रलर और ट्रक

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बहेलिया भाठ के पास शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण ट्रेलर और ट्रक सड़क पर पहले से बिगड़े खड़े मालवाहक से भिड़ गए। इस हादसे में दोनों चाालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 2054 शुक्रवार रात को बिगड़ गया तो चालक ने एनएच 75 पर संगम ढाबा के सामने असुरक्षित तरीके से खड़ा कर दिया और सो गया। शनिवार सुबह तकरीबन 5 बजे रीवा की तरफ जा रहे ट्रेलर क्रमांक एमपी 17 एचएच 1324 का चालक घने कोहरे के कारण ट्रक को देख नहीं पाया और तेज रफ्तार में भिड़ गया। उसके पीछे चल रहे ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 8909 के चालक को भी कोहरे में कुछ नजर नहीं आया और ट्रेलर से टकरा गया। इस हादसे में ट्रेलर और आखिर में भिड़े ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने किसी तरह बाहर निकलवाकर संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा तो प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।
 

Created On :   17 Jan 2021 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story