घूमर सॉन्ग पर फोक डांस, डांडिया में राधा-कृष्णा-पतंग स्टाइल है खास

दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप-2022 में प्रतिभागियों में दिख रहा उत्साह घूमर सॉन्ग पर फोक डांस, डांडिया में राधा-कृष्णा-पतंग स्टाइल है खास

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जहाँ एक ओर घूमर-घूमर... सॉन्ग पर प्रतिभागियों ने कदम थिरकाए, तो वहीं दूसरी ओर भक्तिभाव के साथ माँ जगदम्बे की आरती की रिहर्सल भी की। यह नजारा सिविक सेंटर, विशम्भर भवन स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में जारी दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप-2022 में दिखाई दिया। जहाँ गरबा और डांडिया रास के साथ ही अब आरती, फोक डांस में भी प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह और जोश बरकरार है।
ढोल की थाप, गीतों की धुन
गरबा की शुरुआत ढोल की थाप पर कदमों को थिरकाने और तालियों की गडग़ड़ाहट से हो रही है, तो वहीं डांडियों की खनक भी प्रतिभागियों में उत्साह भर रही है। गीतों की धुन पर गरबा के विभिन्न स्टेप्स और गुजराती व राजस्थानी सॉन्ग्स पर फोक डांस भी खास हैं। गरबा के फाइनल डेज़ करीब हैं, ऐसे में रिहर्सल के साथ किस दिन, कौन सा लुक क्रिएट करना है इसकी चर्चाएँ भी प्रतिभागियों के बीच जारी हैं।
राधा-कृष्णा और सेल्फी स्टाइल
डांडिया रास में राधा-कृष्णा स्टाइल स्टेप खास हैं, तो वहीं सेल्फी, पतंग स्टाइल को भी प्रशिक्षणार्थी एंज्वॉय करते नजर आते हैं। गुजरात के रंग मिलन ग्रुप के कलाकार शैलेष शिकारी, जतिन शिकारी व टीम के अन्य सदस्य हर एक स्टेप को क्लियर करते हुए प्रशिक्षण में आगे बढ़ रहे हैं।
माँ की आराधना से मिलेगी एनर्जी
प्रतिभागियों ने बताया कि गरबा में सबसे पहले आरती होगी, जिससे लम्बे समय तक गरबा खेलने की शक्ति माँ जगदम्बे से िमलेगी। वहीं कुछ प्रतिभागियों ने बताया कि पूरे भक्तिभाव से वे गरबा खेलकर माँ की आराधना और प्रार्थना करेंगे। प्रतिभागी शिवानी जायसवाल ने बताया कि नवरात्रि उनका पसंदीदा फेस्टिवल है। गरबा इस त्योहार की रौनक में चार-चाँद लगा देता है।

 

Created On :   19 Sept 2022 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story