- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महंगे कपड़ों का शौक, फुटपाथ पर डेरा...
महंगे कपड़ों का शौक, फुटपाथ पर डेरा और काम चोरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले एक युवक का रहन-सहन व शौक देखकर लोगों को शक हुआ और इसकी खबर लगने पर पुलिस ने उसे दबोचकर पूछताछ की तो उसने कई चोरियों का राज खोला। पूछताछ में आरोपी ने क्षेत्र में करीब 9 चोरियाँ करना कबूल किया जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से 9 तोला वजनी सोने के जेवर, ढाई किलो चाँदी कीमत 5 लाख व दो महँगे मोबाइल बरामद किए हैं।
इस संबंध में एक पत्रवार्ता में एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल ने बताया कि चोरी की वारदातों की पतासाजी के लिए गठित की गयी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दीनदयाल चौक के पास फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाला राकेश मरावी निवासी सिवनी किंदरई कोई काम धंधा नहीं करता है लेकिन वह महँगे कपड़े पहनता है और महँगे मोबाइल चलाता है। पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर पकड़कर सघन पूछताछ की तो उसने कबूला कि वह दिन में क्षेत्र में घूमकर सूने मकान देखता था और रात में चोरी करता था। उसने विजय नगर में जितेंद्र तोमर, एकता नगर में गौरव पांडे, जगदम्बा कॉलोनी में सुमित तिवारी, रामेश्वरम कॉलोनी में प्रेमलाल सेवलानी आदि के यहाँ चोरी करना कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने उससे चोरी के 9 तोला वजनी सोने के जेवर व ढाई किलो चाँदी के जेवर और दो महँगे मोबाइल बरामद किए हैं। इस दौरान विजय नगर टीआई सोमा मलिक, थाने का स्टाफ व क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद थी।
Created On :   24 Aug 2021 10:47 PM IST