खाद्य विभाग का अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा - टीम ने मनमोहन नगर में की कार्रवाई

Food department raids illegal gas refilling center - team takes action in Manmohan Nagar
खाद्य विभाग का अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा - टीम ने मनमोहन नगर में की कार्रवाई
खाद्य विभाग का अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा - टीम ने मनमोहन नगर में की कार्रवाई

 ऑटो रिक्शा सहित गैस सिलेण्डर किए जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मनमोहन नगर क्षेत्र में चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। टीम ने यहाँ से दो ऑटो रिक्शा व घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए। मनमोहन नगर मोड़ पर गायत्री मंदिर के पास प्रकाश रैकवार द्वारा अवैध रूप से संचालित किए जा रहे रिफिलिंग सेंटर की जाँच के दौरान घरेलू सिलेण्डर से रसोई गैस ट्रांसफर करते हुए ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी 20 आर 6882 को पकड़ा गया। मौके पर ऑटो रिक्शा का ड्राइवर राकेश पटेल भी मौजूद था। इसी तरह ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी 20 आर 7905 का ड्राइवर बाबू लाल गैस भराने के लिए कतार में खड़ा मिला। सेंटर में 70 रुपये प्रति किलो की दर से सिलेण्डरों से ऑटो रिक्शा आदि वाहनों में गैस ट्रांसफर कर भरी जाती थी। दोनों ऑटो रिक्शा, एचपी कम्पनी के दो घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल काँटा, एक विद्युत मोटर एवं एक व्यावसायिक रेगुलेटर को जब्त करके पुलिस थाना विजयनगर व सिलेण्डर आदि अन्य सामग्री स्वाधीनता सेनानी गैस एजेंसी विजयनगर की सुपुर्दगी में दी गई। ऑटो रिक्शा चालक उसके मालिक तथा अवैध रिफिलिंग सेंटर के संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई में सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल, सुचिता दुबे एवं भावना तिवारी शामिल रहे।

Created On :   20 Jan 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story