खाद्य विभाग का फल मण्डी में छापा, 1 दुकान सील

Food departments fruit raided in Mandi, 1 shop sealed
खाद्य विभाग का फल मण्डी में छापा, 1 दुकान सील
खाद्य विभाग का फल मण्डी में छापा, 1 दुकान सील

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कृषि उपज मण्डी स्थित फल मण्डी में बुधवार की सुबह खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, यहाँ बिना लाइसेंस के फल का व्यापार करने वाले यमुना प्रसाद केशरवानी की दुकान को बंद करवा दिया और उसकी दुकान को सील भी कर दिया। इसके कारण मौके पर अन्य व्यापारी एकत्र हो गए और वे कार्रवाई का विरोध करने लगे। 
इस दौरान खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अम्बरीश दुबे, नायब तहसीलदार दिलीप श्रीवास्तव तथा पुलिस बल भी मौजूद था। इसके बाद हालातों को बिगड़ता देख खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम आशीष पाण्डे भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने संबंधित व्यापारियों को बताया कि व्यापार करने के लिए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग का लाइसेंस भी आवश्यक होता है। बातचीत के चलते कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई। पता चला है कि खाद्य एवं सुरक्षा विभाग और फल मण्डी के व्यापारियों के बीच पिछले दिनों वार्ता भी हुई थी, जिसमें यह तय किया गया था कि सभी व्यापारी आवश्यक लाइसेंस बनवा लें। इसके बाद भी व्यापारियों द्वारा लाइसेंस संबंंधी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई और इसके कारण ही बुधवार को प्रशासन ने यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों ने अधिकारियों को लिखित में दिया है कि वे 2 दिनों के भीतर लाइसेंस बनवा लेंगे और इसके बाद अगली कार्रवाई रोक दी गई। गौरतलब है कि वर्तमान में फल मण्डी परिसर में  लगभग 100 दुकानों का संचालन किया जा रहा है।
होटल, ढाबा से आटा एवं दाल के लिए नमूने
ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास के मैदानी अमले और आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ईट राइट टूल किट के माध्यम से वर्चुअल ट्रेनिंग दी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार ईट राइट चैलेंज के तहत दो प्रतिष्ठानों कृष्णा होटल सिविल लाइन तथा पंबाजी ढाबा मदन महल पर कार्रवाई कर आटा, अरहर दाल एवं पनीर के 5 नमूने एकत्र किए गए।
 

Created On :   21 Jan 2021 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story