आँगनबाड़ी से ब्लैक होकर डेयरी पहुँचा मासूम बच्चों को मिलने वाला खाद्यान्न

Food grains to innocent children reached the dairy from Anganwadi to black
आँगनबाड़ी से ब्लैक होकर डेयरी पहुँचा मासूम बच्चों को मिलने वाला खाद्यान्न
आँगनबाड़ी से ब्लैक होकर डेयरी पहुँचा मासूम बच्चों को मिलने वाला खाद्यान्न

क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने खैरी से जब्त किया 10 क्विंटल दाल-चावल और 80 किलो आटा 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
सरकार द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों के लिए पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन इसका हश्र क्या हो रहा है इसका एक और उदाहरण गुरुवार को अधारताल क्षेत्र में सामने आया। क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने करौंदा के खैरी स्थित सिडाना डेयरी में छापा मारा। इस दौरान डेयरी से 10 क्विंटल दाल-चावल व 80 किलो आटा जब्त किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं डेयरी मालिक व आँगनबाड़ी का अनाज बेचने वाले की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि मासूम बच्चों के लिए सरकार से मिला यह निवाला डेयरी में मवेशियों को खिलाने के लिए रखा गया था। इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खैरी स्थित गोलू सिडाना की डेयरी में आँगनबाड़ी में बच्चों को बँटने वाला शासकीय अनाज गाय, भैसों को खिलाने के लिए बुलाया गया है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और जैसे ही ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलए 9523 शासकीय अनाज लोड कर डेयरी पहुँचा पुलिस ने छापा मारकर उसे पकड़ा और अनाज की 20 बोरियाँ व ऑटो में लोड 30 बोरी चैक की, जिसमें प्रत्येक बोरी में 10 पैकेट दलिया व मिक्स दाल-चावल के दस पैकेट मिले। पुलिस ने खाद्यान्न सामग्री जब्त कर ऑटो चालक अभिषेक सेन व डेयरी कर्मी अनिल ठाकुर को गिरफ्तार किया। 
माढ़ोताल आँगनबाड़ी से हुई कालाबाजारी
ऑटो चालक अभिषेक ने बताया कि वह माढ़ोताल स्थित आँगनबाड़ी से रोशन पटैल के कहने पर  कुल 50 बोरी अनाज भरकर गोलू सिडाना की डेयरी पहुँचाने आया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने गोलू सिडाना व खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वाले रोशन पटैल के खिलाफ कार्रवाई की। 
डेयरी संचालक फरार
टीआई ने बताया कि छापे की भनक लगने व डेयरी से आँगनबाड़ी का अनाज पकड़े जाने की सूचना लगते ही डेयरी संचालक गोलू सिडाना फरार हो गया। इस मामले में गोलू के अलावा कालाबाजारी करने वाले रोशन पटैल के घर भी पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला।   
 

Created On :   9 July 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story