खाद्य सुरक्षा अधिकारी बता व्यापारियों से वसूली करने वाले गिरफ्तार, मिले फर्जी पहचान पत्र 

Food safety officer arrested for recovery from traders, found fake identity cards
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बता व्यापारियों से वसूली करने वाले गिरफ्तार, मिले फर्जी पहचान पत्र 
फ्राड खाद्य सुरक्षा अधिकारी बता व्यापारियों से वसूली करने वाले गिरफ्तार, मिले फर्जी पहचान पत्र 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खुद को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बताकर कारोबारियों से जबरन वसूली करने वाले दो आरोपियों को मुंबई की कस्तूबा मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम धर्मेंद्र शिंदे और वर्धन सालुंखे उर्फ अविनाश गायकवाड है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक नोटबुक बरामद किया है जिसमें उन्होंने 78 कारोबारियों के नाम लिख रखे हैं। शक है कि आरोपी बारी बारी इन सभी से वसूली कर रहे थे। मामले में महानगर के बोरिवली इलाके में स्थित सेंट्रल प्रभू होटल के मैनेजर ने शिकायत की थी। दरअसल आरोपी रविवार रात सवा ग्यारह बजे होटल में पहुंचे थे। इस दौरान शिंदे मैनेजर के पास पहुंचा और कहा कि बाहर खड़ी कार में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) के अधिकारी अविनाश गायकवाड बैठे हैं। मैं उनका ड्राइवर हूं। उन्होंने मुझे इस बात की जांच करने के लिए भेजा है कि होटल में खानसामे ने सही कपड़े पहने हैं या नहीं साथ ही किचन में साफ सफाई ठीक है या नहीं। शिकायतकर्ता ने कहा कि मैंने बाहर कार में देखा तो एक व्यक्ति वहां बैठा हुआ था। मुझे लगा कि वह व्यक्ति सच बोल रहा है। इसके बाद आरोपी ने कहा कि होटल में साफ सफाई ठीक नहीं है और कार्रवाई से बचना है तो 25 हजार रुपए देना पड़ेगा। इस दौरान 5 हजार रुपए में सौदा हुआ जो आरोपियों ने ले लिया। लेकिन मैनेजर ने आरोपियों के बारे में और होटल मालिकों से पूछताछ की तो पता चला की उन्होंने कुछ दिनों पहले ही एक और होटल कारोबारी से इसी तरह 4 हजार रुपए वसूले थे। होटल कारोबारियों ने आपस में बातचीत की तो पता चला कि आरोपी कई लोगों को इसी तरह चूना लगा चुके हैं। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे आरोपियों की पहचान की ओर कुछ ही घंटों में उन्हें दबोच लिया। आरोपियों के पास से एफएसएसएआई अधिकारी के नाम पर बना फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया गया है। सीनियर इंस्पेक्टर अनिल अवध ने बताया कि आरोपियों ने कितने लोगों से ठगी की है इसकी जांच की जा रही है। 

Created On :   5 Dec 2022 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story