शिवसेना सरकार से पहले ही शुरु हो गया 10 रुपए में भरपेट भोजन, समाजसेवकों ने की शुरुआत 

Food started for 10 rupees already before Shiv Sena government
शिवसेना सरकार से पहले ही शुरु हो गया 10 रुपए में भरपेट भोजन, समाजसेवकों ने की शुरुआत 
शिवसेना सरकार से पहले ही शुरु हो गया 10 रुपए में भरपेट भोजन, समाजसेवकों ने की शुरुआत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चुनाव के बाद सत्ता संघर्ष में 10 रुपए में भरपेट भोजन देने का शिवसेना का वादा भले ही जमीन पर नहीं उतर पाया है, लेकिन ठाणे में कुछ समाजसेवकों ने इसे कर दिखाया। यहां के खारटन रोड इलाके में लोगों को 10 रुपए में भरपेट खाना दिया जा रहा है। दिनेश मेहरोल और सुनील चेटोले ने अपने ब्रदर्स ग्रुप के साथियों के साथ मिलकर इस योजना की शुरुआत की है। शुरुआती दिनों में ही यहां रोजाना करीब 400 लोग खाना खाने लगे हैं।

मेहरोल ने दैनिक भास्कर को बताया कि खारटन रोड इलाके में बड़े पैमाने पर गरीब और मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। ये लोग कड़ी मशक्कत करते हैं, लेकिन हमने देखा है कि कई बार उन्हें भरपेट भोजन तक नहीं मिलता। हम दोस्तों ने कई बार इस बारे में सोचा और फिर हमने लोगों को सस्ती दर पर खाना उपलब्ध कराने का फैसला किया। फिलहाल दोस्तों ने मिलकर ही पैसों की इंतजाम किया है। वे कहते हैं कि समाज के गरीबों के भले के लिए हमने यह योजना शुरू की है। अगर कोई मदद के लिए आगे आया तो हम जरूर सहयोग लेंगे वरना हम अपने पैसों से ही इसे चलाने की कोशिश करेंगे। हम बस गरीबों को कम कीमत पर पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराना चाहते हैं। 

यहां के गरीबों लोगों के लिए 10 रुपए में खाना किसी तोहफे से कम नहीं है। शिवसेना ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में लोगों को 10 रुपए में भरपेट भोजन देने का वादा किया था लेकिन फिलहाल राज्य में सरकार ही नहीं बन पाई है। सरकार बनने की स्थिति में इस योजना को लेकर सहयोगी पार्टियां सहमत होंगी या नहीं फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में शिवसेना की योजना खटाई में जाती दिख रही है। लेकिन ठाणे के खारटन रोड में गरीबों को 10 रुपए में चावल और सब्जी की सुविधा मिल गई है।  

Created On :   19 Nov 2019 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story