- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाखों खर्च करके बनाया फुटपाथ, सज गए...
लाखों खर्च करके बनाया फुटपाथ, सज गए ठेले और टपरे
हद है - कटंगा से सदर रोड के किनारे चलना भी हुआ मुश्किल, कब्जों का भी बैठकी शुल्क वसूल रहा केंट बोर्ड, लोग हैरान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में महानगरीय सुविधाओं के विकास की बातें की जाती हैं। इसमें जनता के लाखों रुपए खर्च भी किए जाते हैं, लेकिन इनका हश्र क्या होता है...? इसकी बानगी सदर से कटंगा की ओर जाने वाली रोड पर देखी जा सकती है। यहाँ लोगों को वॉक करने के लिए केंट बोर्ड ने लाखों रुपये खर्च करके सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ बनवाया। फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक और टाइल्स लगाकर सजाया भी गया। लेकिन अब इस फुटपाथ पर ही चाय-नाश्ते के टपरे सज गए हैं। लोग यह देखकर भी हैरान हैं कि केंट बोर्ड के ही नुमाइंदे इनसे 10-20 रुपये बैठकी शुल्क तक वसूल रहे हैं। एक और हैरानी की बात यह कि बिजली कंपनी ने इनको मीटर कनेक्शन तक दे दिए हैं। हालात यह है कि लोगों के चलने के लिए बना यह फुटपाथ अब कब्जाधारियों की मिल्कियत जैसा बनकर रह गया है।
पेड़ पर टाँग दिए बिजली के मीटर - फुटपाथ के दोनों तरफ चाट-फुल्की, चाइनीज, नारियल पानी, फूल-पौधे, जूस, पान के टपरे जमे हैं जिनकी संख्या हर दिन बढ़ रही है। यही नहीं कुछ जगह बाकायदा बिजली के कनेक्शन भी दिये गये हैं। बिजली के मीटर पेड़ पर टाँग दिये गये हैं।
अच्छे-खासे फुटपाथ को तोड़ा गया था - केंट बोर्ड द्वारा पहले फुटपाथ बनाया गया था जो बहुत अच्छा था इस फुटपाथ पर लगे पेवर ब्लॉक को तोड़कर िफर से बनाया गया और लाखों रुपये खर्च किये गये। अब नया फुटपाथ बना है इसे भी कब्जेधारी तोड़ रहे हैं।
रोड भी हो गई सँकरी
कटंगा की तरफ जाने वाली रोड का डामरीकरण किया गया था इसमें भी 10 फीट से ज्यादा जगह छोड़ दी गई है। इस रोड को अतिक्रमण करने वालों के लिये छोड़ दिया गया है। फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण वाहन सड़क पर खड़े होते हैं इसके कारण सड़क सँकरी हो जाती है और निकलना मुश्किल होता है।
इनका कहना है
छावनी परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण की िशकायतें मिली हैं जल्द ही उचित कार्रवाई की जायेगी और अतिक्रमण हटवाये जायेंगे।
सुब्रत पॉल, सीईओ छावनी परिषद
Created On :   15 March 2021 5:57 PM IST