- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मलिक की जमानत के लिए बिट क्वाइन के...
मलिक की जमानत के लिए बिट क्वाइन के जरिए मांगा गया पैसा, मंत्री के बेटे आमिर ने दर्ज कराई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांडरिंग मामले में जेल में बंद नवाब मलिक के बेटे आमिर मलिक ने दावा किया है कि एक शख्स ने उनके पिता को जमानत दिलाने के लिए तीन करोड़ रुपए मांगे। आमिर के मुताबिक आरोपी ने बिटकॉइन के जरिए पैसे देने को कहा। आमिर ने मामले में विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में आमिर ने कहा कि उन्हें अपना नाम इम्तियाज बताने वाले एक व्यक्ति का ईमेल आया जिसमें लिखा था कि वह नवाब मलिक को जमानत दिला सकता है लेकिन इसके लिए तीन करोड़ रुपए देने होंगे और पैसे का भुगतान बिटकॉइन के जरिए करना होगा।
आमिर ने मीडिया से बातचीत में एफआईआर दर्ज कराने की पुष्टि की लेकिन मामले को संवेदनशील बताते हुए ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 419, 420 के साथ आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ईमेल कहां से भेजा गया तकनीक की मदद से इसकी छानबीन की जा रही है। बता दें कि राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। मलिक पर दाऊद की बहन हसीना पारकर और उसके गुर्गों से संपत्ति खरीदने का आरोप है।
Created On :   17 March 2022 7:39 PM IST