त्यौहारों पर अमन-शांति कायम रखने बाहर से भी आया बल 

Force came from outside to maintain peace and tranquility on festivals
त्यौहारों पर अमन-शांति कायम रखने बाहर से भी आया बल 
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च  त्यौहारों पर अमन-शांति कायम रखने बाहर से भी आया बल 

डिजिटल डेस्क सिवनी । मोहर्रम व रक्षा बंधन त्यौहार के चलते जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। त्यौहारों पर अमन-शांति कायम रखने जबलपुर, छिंदवाड़ा से अतिरिक्त बल भी सिवनी पहुंच गया है। गुरूवार की शाम जिला मुख्यालय में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। वज्र वाहन सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में निकाला गया फ्लैग मार्च मुख्यमार्गों सहित गलियों से भी गुजरा। फ्लैग मार्च में एसडीएम अंकुर मेश्राम, एसडीओपी पारूल शर्मा, कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया, तहसीलदार, यातायात थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। बताया गया कि जबलपुर व छिंदवाड़ा से बुलाए गए अतिरिक्त बल को मोहर्रम व रक्षा बंधन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा।
 

Created On :   19 Aug 2021 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story