- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ईडी को भेजे गए बिशप से जुड़े...
ईडी को भेजे गए बिशप से जुड़े फर्जीवाड़े के दस्तावेज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शैक्षणिक संस्थाओं की आड़ में फर्जीवाड़ा करने वाले बिशप पीसी सिंह के मामले से जुड़े दस्तावेज ईडी को भेजे गए हैं। जानकारों के अनुसार ईडी को भेजे गए इन दस्तावेजों में एफआईआर व सस्थाओं से जुड़े तमाम दस्तावेज शामिल हैं, जिनमें शैक्षणिक संस्थाओं की राशि को धार्मिक संस्थाओं को देने व बिशप के स्वयं के उपयोग में लाए जाने के प्रमाण हैं। उधर ईओडब्ल्यू द्वारा मैनेजर सुरेश जैकब की तलाश की जा रही है और इस मामले में उसके बेटे से भी पूछताछ की जा सकती है।
ज्ञात हो कि बिशप पीसी सिंह के खिलाफ करोड़ों का फर्जीवाड़ा करनेे व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी की गई थी। छापे में करोड़ों के जेवर, नकदी व विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई थी। विदेशी मुद्रा बरामद होने के मामलों को ईडी ने फेमा के तहत संज्ञान में लेते हुए ईओडब्ल्यू से पत्राचार किया था। जिसके बाद अब तक की गई जाँच में जो तथ्य उजागर हुए हैं उनके साथ जब्त किए गए दस्तावेज ईडी के भोपाल कार्यालय भेजे गए हैं। जैकब के पुत्र को भी बनाया प्राचार्य जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बिशप पीसी सिंह ने संस्थाओं पर अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए अपने खास राजदार व शैक्षणिक संस्थाओं के मैनेजर सुरेश जैकब के पुत्र क्षितिज को सालीवाड़ा स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य बना दिया था। ईओडब्ल्यू द्वारा इस बात की जाँच की जा रही है कि जैकब के पुत्र की योग्यता क्या है और उसे किस आधार पर प्राचार्य बनाया गया था।
पूर्व प्राचार्य सहित 5 के बयान दर्ज
जानकारों के अनुसार बिशप से जुड़े फर्जीवाड़े की जाँच करने के लिए क्राइस्ट चर्च स्कूल के पूर्व प्राचार्य मैथ्यू सर के भी बयान दर्ज िकए गए हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 2003-04 में बिशप बनने के बाद पीसी सिंह से मैथ्यू सर ने जब इस बात का विरोध किया कि शैक्षणिक संस्थाओं को मिलने वाली राशि का अन्यत्र उपयोग न हो, इसके बाद उन्हें प्राचार्य पद से हटा दिया गया था। इस मामले में मैथ्यू सर सहित शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े 5 लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए गए हैं।
Created On :   20 Sept 2022 10:59 PM IST