- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोविड को भूलकर लोग हो गए हैं...
कोविड को भूलकर लोग हो गए हैं निश्चिंत, करें कार्रवाई
संभागायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स से चर्चा कर दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड की भयावहता से सभी सभी परिचित हैं इसके बाद भी देखने में आ रहा है कि लोग लापरवाही बरत रहे हैं, न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं। अगर ऐसी ही लापरवाही चलती रही तो फिर से संक्रमण फैल सकता है। इसलिए कार्रवाई करें। वहीं कोविड से बचाव के उपाय करते रहें। ये निर्देश संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टर्स को िदए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाएँ। संभागायुक्त ने कहा कि आने वाले समय में कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस होगी तो इसकी तैयारी कर लें। अनियमितताओं के चलते कई ग्राम रोजगार सहायक निलंबित हुए हैं, अत: इन प्रकरणों को गंभीरता से देखें और निराकरण करें। उन्होंने स्वामित्व योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि इसमें प्रगति लाएँ, साथ ही माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करते रहें। कोविड से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं जैसे कोविड बाल सेवा योजना व अनुकंपा नियुक्ति आदि में तत्परता से कार्य करें।
योजनाओं पर दें ध्यान7 संभागायुक्त ने कहा कि जो भी शासन की योजनाएँ हैं उनमें ध्यान दें। वहीं बरसात का मौसम है अत: पौधारोपण बड़ी तादाद में करें, फलोद्यान योजना के अंतर्गत अच्छी क्वॉलिटी के पौधे लगाएँ, एक जिला एक उत्पाद योजना को प्रभावी बनाएँ। इसके साथ ही 20 अगस्त तक ऑक्सीजन प्लांट फंक्शनल करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की समीक्षा करें। स्व-सहायता समूह को क्रेडिट दिलाने में प्रभावी कार्रवाई करें। इस दौरान राइस मिलिंग व खाद्यान्न के उठाव के संबंध में भी चर्चा की गई।
Created On :   28 July 2021 5:42 PM IST