परिवहन सेवा शुरू करने तीन समूह का गठन, कृषि के विद्यार्थी किश्तों में भर सकेंगे शैक्षणिक शुल्क 

Formation of three groups, starting transport service
परिवहन सेवा शुरू करने तीन समूह का गठन, कृषि के विद्यार्थी किश्तों में भर सकेंगे शैक्षणिक शुल्क 
परिवहन सेवा शुरू करने तीन समूह का गठन, कृषि के विद्यार्थी किश्तों में भर सकेंगे शैक्षणिक शुल्क 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सार्वजनिक और निजी परिवहन सेवाएं जल्द शुरू करने को लेकर तीन समूह बनाए गए हैं। इसमें रिक्शा व टैक्सी चालकों, निजी बस और स्कूल बस चालकों और ट्रक, टेम्पो व ट्रक चालकों के समूह का समावेश है। प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को सार्वजनिक और निजी परिवहन व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए परब की अध्यक्षता में गठित परिवहन कार्य दल की पहली बैठक हुई। परब ने कहा कि सार्वजनिक और निजी परिवहन सेवा शुरू करने के लिए तीनों समूह अपने मांगों और समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे। इसके बाद प्रदेश स्तर की मांगों का फैसला राज्य सरकार करेगी। मनपा क्षेत्र के स्तर की मांगों पर संबंधित मनपा को फैसला करना होगा। जबकि केंद्र सरकार के स्तर की मांगों को मंजूर करने केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। परब ने कहा कि लॉकडाउन के कारण काफी वाहन तीन महीने से नहीं चले हैं। इसलिए सड़कों पर नहीं चलने वाले वाहनों के टैक्स को माफ करने की मांग संगठनों ने की है। इसके अलावा बैंकों के कर्ज की किश्त और बीमा कवच की अवधि बढ़ाने की मांग की गई है।  

कृषि के विद्यार्थी किश्तों में भर सकेंगे शैक्षणिक शुल्क 

कोरोना संकट के चलते राज्य के कृषि व व संलग्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक शुल्क भरने की सहूलियत दी गई है। शुक्रवार को प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने यह जानकारी दी। भुसे ने कहा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में तीसरे, पांचवें और सातवंर सेमेस्टर के विद्यार्थी शैक्षणिक शुल्क एक बार के बजाय तीन  किश्तों में भर सकेंगे। यह शैक्षणिक शुल्क परीक्षा से पहले भरनी होगी। भुसे ने कहा कि इस संबंध में राज्य के कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षा निदेशक समिति में प्रस्ताव मंजूर किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विद्यार्थियों ने शैक्षणिक वर्ष में शुल्क भरने के लिए सहूलियत देने की मांग की थी। जिसके बाद चारों कृषि विश्वविद्यालय के कुलपतियों और अधिष्ठाताओं को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे। 

Created On :   26 Jun 2020 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story