जबरन वसूली के आरोप में पूर्व एसीपी की पत्नी गिरफ्तार 

Former ACPs wife arrested on charges of extortion
जबरन वसूली के आरोप में पूर्व एसीपी की पत्नी गिरफ्तार 
जबरन वसूली के आरोप में पूर्व एसीपी की पत्नी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त की पत्नी और उसके एक साथी को विक्रोली पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों गुटखा तस्करी के आरोप में एक टैंपो के मालिक से 5 लाख रुपए वसूलने की कोशिश कर रहे थे। पकड़ी गई आरोपी दावा कर रही थी कि वह पुलिस अधिकारी है। गिरफ्तार महिला का नाम भारती चौधरी है। उसके साथ पुलिस ने चंदन यादव नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। चौधरी का पति दामोदर हाल ही में मुंबई पुलिस के लोकल आर्म्स डिविजन से एसीपी के पद से सेवा निवृत्त हुआ है। इससे पहले वह महानगर के चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में बतौर सीनियर इंस्पेक्टर तैनात रह चुका है। मामले में दहिसर में रहने वाले दीपक गुप्ता ने शिकायत की थी। गुप्ता के मुताबिक वे अपने टैंपो से पान मसाले के बाक्स भिंडी बाजार इलाके में सप्लाई करने जा रहे थे। इसी दौरान ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर उनके टेंपो के आगे एक कार आकर खड़ी हो गई। कार से उतरी चौधरी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए गुप्ता पर आरोप लगाया कि वे अवैध रुप से गुटखा ले जा रहे हैं। अगर पुलिस कार्रवाई से बचना है तो अपने मालिक से तुरंत पांच लाख रुपए लेकर आने को कहें। गुप्ता ने उस शख्स को सूचना दी जिसके ऑर्डर पर गुटखा ले जा रहे थे। इसके बाद मामले की शिकायत विक्रोली पुलिस से की गई। मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम चौधरी और उसके साथ को पुलिस स्टेशन लाई और दोनों के खिलाफ जबरन वसूली की कोशिश, खुद को सरकारी अधिकारी बताने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

 

पैसों की बारिश कराने गहने बेच ठगों को सौंप दी जमापूंजी

वहीं एक मामले में पैसों की बारिश के बहाने लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले गिरोह का मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भांडाफोड़ किया है। मामले में गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी लोगों को बताते थे कि वे तंत्र मंत्र के जरिए दिए गए पैसों से 50 गुना ज्यादा पैसों की बारिश करा सकते हैं। लोगों को झांसा देने के लिए मीरा रोड के एक घर में थर्माकाल में बच्चों के खेलने के लिए बाजार में मिलने वाले नकली नोट चिपका कर रखे गए थे। वे लोगों को उसे दिखाकर दावा करते थे कि पैसों की बारिश के चलते उनका पूरा घर पैसों से भरा हुआ है। मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम निश्वीत कुमार शेट्टी है। शेट्टी ने कई लोगों को पैसों की बारिश का झांसा देकर 1 करोड़ 12 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से भारी मात्रा में भारतीय बच्चों का बैंक लिखे हुए 500 और 2000 रुपए के खेलने वाले नोट बरामद किए हैं। नकली नोट बैग में भर कर रखे हुए थे। इसके अलावा आरोपी के पास से द यूनाइटेड स्टेट्स के नकली सेविंग बांड, एंबेसी ऑफ यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के नाम का नकली पत्र, काले कपड़े पहने गुड़िया, नारियल, रंगीन धागे, हल्दी, कुंकु, तिल जैसे सामान मिले हैं जिसे दिखाकर वह लोगों को झांसा देता था। ठाणे के मीरारोड इलाके में रहने वाले शेट्टी के खिलाफ आईपीसी के साथ जादू टोना विरोधी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अपराध शाखा की यूनिट 9 ने पुलिस इंस्पेक्टर आशा कोरके को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बांद्रा इलाके से उस वक्त दबोचा जब वह कुछ लोगों को इसी तरह का झांसा देने की कोशिश कर रहा था। आरोपी जिस गाड़ी से आया था उसे भी जब्त कर लिया गया है।   

झांसे में फंसे लोगों ने सबकुछ बेंचा     

सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई ने बताया कि आरोपी के झांसे में फंसे ज्यादातर लोग गरीब हैं। पैसे 50 गुना होने के लालच में कई लोगों ने अपने गहने और दूसरे सामान बेंचकर आरोपी को पैसे दे दिए थे। आरोपी ने मीरारोड इलाके में अपने घर में नकली नोटा को थर्माकोल पर चिपकाकर ऐसे बना रखा था जिससे लगे कि उसका पूरा घर पैसों से भरा हुआ है। यह घर देख लोग बिना सोचे समझे अपना सारा पैसा आरोपी के हवाले कर देते थे। पैसे लेने के बाद आरोपी लोगों से संपर्क तोड़ लेता था। कई लोगों को उसने आरबीआई की नकली चिठ्ठी सौंपी थी जिसमें लिखा हुआ था कि उनके पैसे जल्द ही उनके खाते में जमा हो जाएंगे। देसाई ने बताया कि मामले में कुछ और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। 

Created On :   31 Dec 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story