- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस...
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया खुलासा, अजित के कदम की पवार थी जानकारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि राज्य में सत्ता स्थापित करने के लिए अजित पवार की ओर से उनसे संपर्क किया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि अजित पवार ने कहा था कि मैंने अपनी भूमिका को लेकर चाचा शरद पवार को जानकारी दी है। सत्ता गंवाने के बाद पहली बार एक मराठी चैनल से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों से उनकी फोन पर बातचीत भी कराई थी और उनके इस कदम का पार्टी के ज्यादातर नेताओं को जानकारी थी।
सरकार बनाने के असफल प्रयास पर फडणवीस ने कहा कि हमें 70 फीसदी मतदाताओं ने जनादेश दिया था। जबकि 40-40 फीसदी वोट हासिल करने वाले लोग सत्ता स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे। इसीलिए हमने जनादेश का पालन करने के लिए एक दांव खेला लेकिन मैं यह स्वीकार करता हूं कि हम इसमें असफल रहे।
फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने उनसे संपर्क कर कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की तीन दलों वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी, राकांपा और भाजपा सरकार बेहतर और टिकाऊ विकल्प है। उन्होंने बड़ी संख्या में विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए कुछ लोगों से फोन पर बात भी कराई थी। सिंचाई घोटाला मामले में अजित पवार को मिली क्लीनचिट और हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे को लेकर फडणवीस ने सफाई दी कि इस मामले से उनकी सरकार बनने का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने हलफमाना पढ़ा है और यह इससे पहले मामले में डीजीपी द्वारा दायर हलफमाने के उलट है इसलिए अदालत में टिकेगा नहीं। उन्होंने कहा कि हलफमाने में इस बात की भी विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है कि क्लीनचिट देने की वजह क्या है। फडणवीस ने कहा कि हलफमाना उनके इस्तीफा देने के बाद दाखिल किया गया।
मैं फिर आऊंगा (मी पुन्हा येईन) के नारे को लेकर शरद पवार ने फडणवीस पर हमला बोला था और इसे अहंकार बताया था लेकिन फडणवीस ने कहा कि मैंने विधानसभा में कविता की लाइन बोली थी जिसमें कुछ लोगों को यह पसंद आ गया और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि सत्ता को लेकर उनके मन में कभी घमंड नहीं हुआ वे लोगों की सेवा के लिए फिर आने की बात कह रहे थे। मैंने कभी अपने नाम पर वोट नहीं मागा बल्कि काम देखकर वोट देने को कहा था। पिछले पांच सालों में एक दिन भी छुट्टी लिए बिना मैने जनता की सेवा की। इस दौरान परिवार को भी वक्त नहीं दे पाया। मुझे अपनी सीमा और क्षमता की जानकारी थी। मैंने प्रचार के दौरान हमेशा कहा था कि नरेंद्र मोदी ही हमारे नेता हैं।
Created On :   8 Dec 2019 3:13 PM IST