11 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेजे गए पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख

Former Home Minister Anil Deshmukh sent to CBI custody till April 11
11 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेजे गए पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख
सीबीआई 11 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेजे गए पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जबरन वसूली मामले में राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया। देशमुख को आर्थर रोड से गिरफ्तार करने के बाद उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 11 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। जेल में गिरने के चलते कंधे में लगी चोट का हवाला देते हुए पिछले शनिवार को देशमुख जेजे अस्पताल में भर्ती हो गए थे। मंगलवार शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली जिसके बाद बुधवार को सीबीआई अधिकारी ऑर्थर रोड जेल पहुंचे और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। कोर्ट में पेशी के दौरान सीबीआई ने देशमुख को 10 दिनों की हिरासत में भेजने की मांग की। जांच एजेंसी का दावा था कि देशमुख को दिल्ली ले जाकर पूछताछ की जानी है। लेकिन देशमुख के वकील ने इसका विरोध किया और कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वे दिल्ली की यात्रा नहीं कर सकते। वे जांच में पूरी सहयोग कर रहे हैं।

देशमुख के वकील ने कहा कि अभी उनके कंधे की सर्जरी की जानी है इसलिए उनसे ऑर्थर रोड जेल में ही पूछताछ की जाए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने देशमुख को 11 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। साथ ही अदालत ने कहा है कि देशमुख की हिरासत मुंबई तक ही सीमित है यदि उन्हें दिल्ली जे जाना है तो जेजे अस्पताल में देशमुख का इलाज करने वाले डॉक्टर की मंजूरी जरूरी होगी। इस मामले में सीबीआई बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे, देशमुख के सहायकों कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे को पहले ही जेल से गिरफ्तार कर चुकी है। सीबीआई सभी आरोपियों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है। बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग ने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर वाझे और दूसरे पुलिस अधिकारियों के जरिए मुंबई के रेस्त्रां, बार से हर महीने 100 करोड़ की वसूली करवाने का आरोप लगाया था। सीबीआई इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।   

 

Created On :   6 April 2022 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story