- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कर्जदारों से परेशान पूर्व विधायक का...
कर्जदारों से परेशान पूर्व विधायक का दामाद हुआ गायब - 40 लाख तक का था बकाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पुल नं. 2 के पास रेब्स अपार्टमेंट में रहने वाले पूर्व विधायक नरेश सराफ का दामाद रवि डेंगरा मंगलवार की दोपहर अचानक गायब हो गया। रवि डेंगरा शहर की पुरानी दवा फर्म वीरूमल एण्ड संस का मालिक भी है। रवि डेंगरा ने घर में मोबाइल के साथ एक लैटर भी छोड़कर गया है, लैटर में शहर के कुछ हाईप्रोफाइल लोगों के नाम हैं, जिनसे उसने कर्ज लिया था।
धमकियों से परेशान होकर भागा
रवि के लैटर में कर्जदारों की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है, जिसके कारण उसका पूरा परिवार परेशान है। पुलिस ने रवि डेंगरा की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुल नं. 2 शीला टॉकीज के पास रेब्स अपार्टमेंट की 9वीं मंजल में रहने वाले दवा व्यापारी रवि डेंगरा के भाई एम डेंगरा ने सूचना दी थी कि रवि मंगलवार की सुबह अचानक घर से कहीं चला गया। रवि के साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। जिनकी सूचना पर भाई और रिश्तेदार घर पहुंचे तो रवि के कमरे में उसका एक मोबाइल फोन और लैटर मिला पुलिस ने रवि की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद अपार्टमेंट के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और कई जगहों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
लैटर में लिखे 4 हाईप्रोफाइल नाम
रवि ने लैटर में 4 हाईप्रोफाइल लोगों के नाम के साथ लिखा कि व्यापारिक कारणों से उसने उक्त लोगों से 5-5 लाख रुपए लिए थे। जिसके बदले में वह सभी लोगों को अलग-अलग 35 से 40 लाख रुपए ब्याज समेत दे चुका है। रवि के लैटर में लिखा है कि कर्जदारों ने उसकी पुश्तैनी प्रॉपर्टी भी धमकी देकर बिकवा दी थी, इसके बावजूद सभी लोग उससे और पैसों की मांग करते हुए परेशान कर रहे हैं।
सदमे में पत्नी-बच्चे-
डेंगरा के अचानक लैटर छोड़कर गायब होने से उनकी पत्नी और बच्चे गहरे सदमे में हैं। सभी लोग परेशान हैं, सुबह से रात तक पूरा परिवार और रश्तेदार रवि की तलाश में जगह-जगह भटकते रहे।
इनका कहना है
रवि डेंगरा की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है, रवि के घर पर उनके मोबाइल के साथ एक लेटर मिला है, जिसमें कुछ लोगों से कर्ज लेने और धमकी देने की बात दर्ज है। रवि की तलाश के साथ पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच चल रही है।
अरविंद जैन, टीआई सिविल लाइन
Created On :   28 March 2018 1:50 PM IST