पूर्व मंत्री दीपक सावंत सड़क दुर्घटना में घायल 

Former minister Deepak Sawant injured in road accident
पूर्व मंत्री दीपक सावंत सड़क दुर्घटना में घायल 
सड़क हादसा पूर्व मंत्री दीपक सावंत सड़क दुर्घटना में घायल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता दीपक सावंत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। हादसे में सामंत की पीठ और गर्दन पर गंभीर चोट आई है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अंधेरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा ठाणे जिले के काशीमीरा इलाके में सुबह साढ़े 11 बजे के करीब हुआ। सामंत की कार को पीछे से आ रहे बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस सावंत को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले गई लेकिन उन्होंने अंधेरी के क्रिटीकेयर अस्पताल में दाखिल किए जाने को कहा जिसके बाद उन्हें वहां भेजा गया। काशीमीरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इरशाद खान नाम के आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सावंत पालघर जिले के मोखाडा तहसील में स्थित सावरदे गांव जा रहे थे जहां दो सप्ताह में कुपोषण के चलते दो बच्चों की मौत हुई थी। सावंत पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने वाले थे। सावंत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है उनका इलाज जारी है।  
 

Created On :   20 Jan 2023 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story