पूर्व राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा - कांग्रेस का ओबीसी प्रेम केवल दिखावाटी

Former Minister of State Hansraj Ahir said - OBC love of Congress is only pretentious
पूर्व राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा - कांग्रेस का ओबीसी प्रेम केवल दिखावाटी
पूर्व राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा - कांग्रेस का ओबीसी प्रेम केवल दिखावाटी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने स्थानीय निकायों के ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण बहाली को लेकर कांग्रेस पर दिखावा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कहा कि ओबीसी को लेकर कांग्रेस का प्रेम केवल दिखावटी है। यह ओबीसी आरक्षण को लेकर ठाकरे सरकार के रूख में भी नजर आता है। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अहीर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को विशेष आयोग का गठन करके ओबीसी का एंपेरिकल डाटा (अनुभवजन्य आंकड़ा) सौंपने को कहा है। लेकिन राज्य सरकार जिम्मेदार टालते हुए केंद्र सरकार की ओर से उंगली दिखा रही है लेकिन इसमें कोई तथ्य नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट के ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण पर रोक लगाने के बाद महाविकास आघाड़ी सरकार ने स्थगिति हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। सरकार में आरक्षण को कायम करने के लिए कोई उत्साह नजर नहीं आया। अब कांग्रेस के मंत्री यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि उनकी पार्टी ओबीसी की हितैषी है। अहीर ने कहा कि कांग्रेस और राकांपा ने कभी ओबीसी समाज के लिए दिल से काम नहीं किया है। दोनों दलों ने कभी  ओबीसी समाज का नेतृत्व तैयार नहीं होने दिया। कांग्रेस ने सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद ओबीसी आरक्षण के लिए मंडल आयोग को लागू करने का फैसला नहीं किया। कांग्रेस ने ओबीसी समाज पर हमेशा अन्याय किया है। 

 

Created On :   16 July 2021 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story