- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पूर्व विधायक हेगडे ने कहा- धनंजय...
पूर्व विधायक हेगडे ने कहा- धनंजय मुंडे मेरे मित्र नहीं, मेरी उनसे जान पहचान भी नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला रेणु शर्मा के खिलाफ हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाने वाले भाजपा नेता व पूर्व विधायक कृष्णा हेगडे ने कहा है कि उनकी धनंजय मुंडे मेरे मित्र नहीं है। मेरी उनसे जान पहजान भी नहीं है।
गौरतलब है कि मुंडे के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला रेणु शर्मा ने कहा है कि अपने राजनीतिक मित्र धनंजय मुंडे को बचाने के लिए हेगडे मुझ पर झुठे आरोप मढ़ रहे हैं। शनिवार को हेगडे ने कहा कि धनंजय मुंडे को मैं एक राजनीतिक शख्यित के तौर पर जानता हूं पर वे मेरे मित्र नहीं हैं। वर्ष 2012 में मैं उनसे केवल एक बार मिला था। पर हाल के दिनों में बॉलीवुड में जिस तरह के आरोप लगे।
राजनीतिक क्षेत्र में भी इस तरह के गलत आरोप न लगें, इस लिए मुझे आगे आना पड़ा। मैं राजनीतिक जगत के सभी लोगों का आभारी हूं कि उन्होंने मेरी भूमिका की सराहना की है। हेगडे ने कहा कि रेणु शर्मा मेरा आदर करती हैं तो वे दूर रह कर ही मेरा आदर करें।
गौरतलब है कि रेणु शर्मा ने कहा है कि मैं पूर्व विधायक हेगडे का आदर करती थी। फिल्म इंडस्ट्री में गायन के मौके लिए मैंने उनसे सम्पर्क किया था। मैं तो उनका आदर करती थी। पर मुझे नहीं पता था कि वे इस नजर से देखते हैं।
Created On :   16 Jan 2021 6:56 PM IST