आप छोड़ बी आर एस में शामिल हुए पूर्व सांसद हरिभाऊ राठोड़

Former MP Haribhau Rathore left AAP and joined BRS
आप छोड़ बी आर एस में शामिल हुए पूर्व सांसद हरिभाऊ राठोड़
दल बदल आप छोड़ बी आर एस में शामिल हुए पूर्व सांसद हरिभाऊ राठोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र से जड़े जमाने में जुटी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सी आर की पार्टी बीआरएस में राज्य के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला दिन-ब-दिन जोर पकड़ रहा है। आम आदमी पार्टी के महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष पूर्व सांसद हरि भाऊ राठौर 'आप' की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे कर बीआरएस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री केसीआर ने शनिवार को हैदराबाद में राठौर का पार्टी में स्वागत किया। राठौर के अलावा चंद्रपुर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप कर्पे भी बी आर एस में शामिल हुए।

 

Created On :   5 March 2023 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story