- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हमले की घटना को लेकर गृह...
हमले की घटना को लेकर गृह राज्यमंत्री और गृह सचिव से मिले पूर्व सांसद सोमैया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने उन पर हुए हमले के मामले को लेकर सोमवार को गृह मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने मामले में पहले केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकत की। उसके बाद केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से भी भेंट कर उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई।
सोमैया ने गृह सचिव से मुलाकात के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था उद्धवस्त होने की शिकायत करते हुए मामले में जांच के लिए विशेष टीम भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने भल्ला को एक शिकायत पत्र भी सौंपा, जिसमें मुंबई के खार पुलिस थाने में उन पर हुए जानलेवा हमले का जिक्र करते हुए उनके खिलाफ गैरकानूनी तरीके से मामला दर्ज करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने उन पर गलत एफआईआर दर्ज कराई है।
भल्ला से मुलाकात के बाद सोमैया गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मिले। इस दौरान उन्होंने खार पुलिस थाने की घटना का विस्तार से ब्यौरा देते हुए मंत्री को बताया कि उन पर यह हमला उनकी जान लेने की कोशिश के तहत किया गया है। सोमैया ने मंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में केंद्रीय गृह सचिव से बात करेंगे और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर महाराष्ट्र में जो कुछ भी चल रहा है उसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगेंगे। साथ ही आश्वस्त किया है कि वह सीआईएसएफ की एक विशेष टीम और जरुरत पडने पर गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी महाराष्ट्र भेजेंगे।
Created On :   25 April 2022 6:58 PM IST