टीईटी परीक्षा भ्रष्टाचार मामले में एमएससीई के पूर्व आयुक्त गिरफ्तार    

Former MSCE commissioner arrested in TET exam corruption case
टीईटी परीक्षा भ्रष्टाचार मामले में एमएससीई के पूर्व आयुक्त गिरफ्तार    
कार्रवाई टीईटी परीक्षा भ्रष्टाचार मामले में एमएससीई के पूर्व आयुक्त गिरफ्तार    

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अनियमितता के मामले में पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएससीई) के पूर्व आयुक्त सुखदेव डेरे को भी गिरफ्तार कर लिया है। 2017 में तुकाराम सुपे की नियुक्ति तक वे इस पद पर थे। सुपे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं डेरे को साल 2018 की टीईटी परीक्षा में अनियमितता के मामले में गिरफ्तार किया गया है। डेरे के साथ पुलिस ने जीए टेक्नालॉजीज सॉफ्टवेयर के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार को भी गिरफ्तार किया है। कंपनी के मौजूदा निदेशक प्रितिश देशमुख भी मामले में पुलिस हिरासत में है। मामले में डेरे और दूसरे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अलग एफआईआर दर्ज की है। 

पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि साल 2018 में हुई टीईटी परीक्षा में अनियमितता की बात सामने आई जिसके बाद इस मामले में डेरे को गिरफ्तार किया गया। उस समय भी परीक्षा का ठेका डीए टेक्नालॉजीज के पास ही था। 

फर्जी तरीके से पास किए गए थे 500 परीक्षार्थी

गुप्ता के मुताबिक साल 2018 में 500 परीक्षार्थियों को फर्जी तरीके से पास किया गया था। इस मामले में भी पैसे देने वाले विद्यार्थियों से उत्तर पुस्तिका में उन सवालों के जवाब खाली छोड़ने को कहा जाता था जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी बाद में उत्तर पुस्तिका में बदलाव कर परीक्षार्थियों को पास कर दिया जाता था। साल 2018 में शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन इसकी जांच आगे नहीं बढ़ी। फर्जी तरीके से पास किए गए विद्यार्थियों से करीब 5 करोड़ रुपए लिए गए थे। डेरे के खिलाफ इससे पहले साल 2016 में विभागीय जांच हो चुकी है। उस दौरान डेरे औरंगाबाद के क्षेत्रीय प्रमुख थे। आरोप था कि उन्होंने नियमों का पालन किए बिना शिक्षकों की नियुक्ति कर दी थी। पुणे पुलिस की साइबर सेल स्वास्थ्य विभाग, म्हाडा और टीईटी परीक्षा में कथित अनियमितता के आरोप में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। इन सभी मामलों में अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

 

Created On :   21 Dec 2021 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story