पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर ने अर्नब के खिलाफ दायर मानहानि का दावा लिया वापस 

Former Mumbai Police Commissioner Parambir withdraws defamation claim filed against Arnab
पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर ने अर्नब के खिलाफ दायर मानहानि का दावा लिया वापस 
लगा जुर्माना पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर ने अर्नब के खिलाफ दायर मानहानि का दावा लिया वापस 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बुधवार को बिना किसी शर्त के वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी व एआरजी आउटलर मीडिया के खिलाफ दायर मानहानि के दावे को वापस ले लिया है। मानहानि के दावे में सिंह ने दावा किया था कि रिपब्लिक चैनल ने टीआरपी मामले को लेकर दिखाई खबरों के दौरान उनकी छवि को मलीन किया है। जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इसलिए उन्हें 12 प्रतिशत ब्याज के साथ 90 लाख रुपए मुआवजे के रुप में भुगतान करने का निर्देश दिया जाए।  पत्रकार गोस्वामी ने कोर्ट में आवेदन दायर सिंह के मानहानि के दावे  को खारिज करने की मांग की थी। गोस्वामी ने दावा किया था कि चूंकि सिंह अब पुलिस आयुक्त नहीं रह गए है इसलिए अब यह दावा सुनवाई योग्य नहीं है। क्योंकि सिंह ने पुलिस आयुक्त की हैसियत से मानहानि का दावा दायर किया था। बुधवार को यह मामला कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीब्ध था। जब यह मामला न्यायाधीश के सामने सुनवाई के लिए आया तो सिंह के वकील ने बिना किसी शर्त के मानहानिक के दावा को वापस ले लिया। वहीं मानहानि के दावे को वापस लिए जाने के बाद गोस्वामी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता प्रवीण गांधी ने कहा कि मानहानि के दावे को वापस लेने को समझौते के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने न्यायाधीश वीडी केलकर के सामने कहा कि इस तरह के मानहानि के दावे के चलते उनके मुव्वकिल(गोस्वामी) को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके बाद न्यायाधीश ने पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त सिंह पर 15 रुपए का जुर्माना लगाया और जुर्माने की रकम को गोस्वामी को देने का निर्देश दिया। 
 

Created On :   14 Dec 2022 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story