- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इस्तीफा देने एबीवीपी कार्यालय...
इस्तीफा देने एबीवीपी कार्यालय पहुँचे पूर्व पदाधिकारी, मचा हंगामा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गुलौआ चौक स्थित कार्यालय में बुधवार की दोपहर जमकर हंगामे की स्थिति निर्मित हुई। इसकी वजह एबीवीपी में गत 4 वर्षों से सक्रिय तौर पर कार्य कर रहे अभिषेक पांडे समेत 20 पदाधिकारियों का इस्तीफा देने पहुँचना था। इस्तीफा देने की भनक मौजूदा एबीवीपी पदाधिकारियों को पहले से हो गई थी, इसलिए मौके पर पुलिस की तैनाती कर ली गई थी। पूर्व पदाधिकारी अभिषेक पांडे ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें संगठन मंत्री से मिलने से रोका। इस वजह से मौके पर थोड़ा गहमा-गहमी का माहौल निर्मित हुआ। उन सभी के इस्तीफा देने का मुख्य कारण एबीवीपी द्वारा छात्र हित में कार्य न करना है। इस्तीफा देने वाले छात्र नेता अमन तिवारी, आयुष ठाकुर, िशवांशु अवस्थी, जतिन कनौजिया सहित अन्य थे। इस संबंध में एबीवीपी के महानगर मंत्री सर्वम राठौर का कहना है िक जो छात्र खुद को कार्यकर्ता बता इस्तीफा देने पहुँचे थे उन्हें 6 महीने पहले ही संगठन से हटाया जा चुका है। उनका संगठन से कोई लेना-देना नहीं है।
Created On :   21 July 2021 11:16 PM IST