एसीबी के सामने पेश नहीं हुए पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर, मांगी 10 दिनों की मोहलत 

Former police commissioner Parambir did not appear before ACB, sought 10 days deferment
एसीबी के सामने पेश नहीं हुए पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर, मांगी 10 दिनों की मोहलत 
कोरोना संक्रमण का हवाला एसीबी के सामने पेश नहीं हुए पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर, मांगी 10 दिनों की मोहलत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह मंगलवार को भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के सामने पेश नहीं हुए। इससे पहले 10 जनवरी को भी एसीबी ने सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन सुप्रीमकोर्ट में मामले की प्रलंबित सुनवाई का हवाला देकर वे जांच अधिकारियों के सामने नहीं पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक इस बार सिंह ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर पेशी से दो सप्ताह की छूट मांगी है। पुलिस इंस्पेक्टर अनूप डांगे की शिकायत के आधार पर एसीबी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की खुली जांच कर रहा है। डांगे ने सिंह पर अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने और निलंबित करने के बाद बहाली के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है। एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को समन भेजकर मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे बयान दर्ज करने एसीबी के ऑफिस में बुलाया गया था। लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। अधिकारी ने बताया कि तय समय पर न सिंह पहुंचे और न ही न आने के लिए आधिकारिक रुप से कोई वजह बताई। मुंबई पुलिस की एक टीम सिंह के घर नोटिस देने गई थी और हाजिरी का नोटिस सिंह के खानसामे को सौंपा गया था जिसमें उन्हें 18 जनवरी को पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा गया था। सिंह के खिलाफ जबरन वसूली के कई मामले दर्ज होने के बाद फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले एंटीलिया मामले में मुंबई पुलिस आयुक्त पद से हटाए जाने के बाद सिंह ने राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के रेस्टारेंट और बारों से हर महीने जबरन 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप लगाए थे। 

Created On :   18 Jan 2022 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story