- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर निलंबित,...
पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर निलंबित, नागपुर में तैनात आईपीएस पराग माणेरे भी संस्पेंड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और पुलिस उपायुक्त पराग माणेरे को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ जबरन वसूली और दूसरे आरोपों में एफआईआर दर्ज है। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई के रेस्टारेंट और बारों से 100 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप लगाने वाले सिंह फिलहाल पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) जबकि मानेरे नागपुर उत्पाद शुल्क विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। माणेरे पर ठाणे अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त रहते जबरन वसूली करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
बिना इजाजत ड्यूटी से नदारत रहने का आरोप
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मंजूरी के बाद गृहविभाग के संयुक्त सचिव वेंकटेश भट्ट ने गुरूवार को सिंह के निलंबन से जुड़ा आदेश जारी किया। आदेश में सिंह के खिलाफ राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज जबरन वसूली और दूसरे आरोपों का हवाला देते कहा गया है कि ड्यूटी से अनियमितता और खामियों खासकर बिना इजाजत ड्यूटी से नदारद रहने के मामले में राज्य सरकार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है। इसलिए सिंह को आल इंडिया सर्विस रूल की धारा 3(1) और 3(3) के तहत तुरंत प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित करने का फैसला किया गया है। निलंबिन के दौरान सिंह को राज्य के पुलिस महानिदेशक की इजाजत के बिना राज्य से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी।
बता दें कि आईएएस अधिकारी देबाशीष चक्रवर्ती ने सिंह के खिलाफ सेवा शर्तों के उल्लंघन के आरोपों की जांच के बाद राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें सिंह के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की गई थी। इस रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार ने सिंह को गुरूवार को निलंबित कर दिया।
Created On :   2 Dec 2021 9:42 PM IST