- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पूर्व विस उपाध्यक्ष ने कानून...
पूर्व विस उपाध्यक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्कसतना। मप्र के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। डॉ. सिंह के निशाने पर सूबे के राज्यमंत्री और अमरपाटन से विधायक रामखेलावन पटेल रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में विकट स्थिति है, लॉ एण्ड ऑर्डर ताक पर है। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि अगर कोई मंत्री जब थाने में बैठकर फरियादी का बयान बदलवाने लगे तो सोचिए क्या आलम होगा। लम्बे समय बाद पत्रकारों से रूबरू डॉ. सिंह ने कई सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से दिए। उन्होंने मिसाल के तौर पर अमरपाटन विधानसभा के 3 ऐसे मामले गिनाए जिनमें से 2 पर सीधा आरोप राज्यमंत्री पर लगाए गए हैं।
एफआईआर भी दर्ज नहीं
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि 6 अगस्त को रामनगर थाना अंतर्गत बिजौरा गांव में फूलचन्द्र पटेल तनय बाबूलाल की हत्या कर दी गई थी। घटना के चश्मदीद गवाह अभय प्रसाद पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी राजेश मेहता के सामने बयान दर्ज कराया था कि रामनगर थाना में पदस्थ संतोष पटेल और अभिषेक पटेल फूलचंद्र को मार रहे थे इसकी सूचना उसने मृतक के पिता को भी दी थी। परिजनों ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की पुरजोर कोशिश की मगर अब तक एफआईआर नहीं हुई। डॉ. सिंह ने सीधा आरोप लगाया कि राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने रामनगर जाकर कहा कि समाज के बीच का मामला है इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। नतीजतन, एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी की प्रभारी मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी ने गवाह पर दबाव बनाकर बयान बदलवा दिए। डॉ. सिंह का कहना है कि अब मृतक के पिता ने इस आशय की बाहलफ शिकायत आईजी से की है।
आदिवासी को कर दिया जमीन से बेदखल
दूसरे मामले के बारे में चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राज्यमंत्री के भाई विजय पटेल ने प्रशासन के साथ सांठगांठ करके पहले तो शासकीय भूमि को किसी जगदीश प्रसाद से अपने रजिस्ट्री कराई और फिर उस जमीन पर 40 साल से काबिज सुंदरलाल कोल को बेदखल करा दिया। डॉ. सिंह ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को सरकार ने शासकीय भूमि का पट्टा दिया है तो वह बगैर कलेक्टर की मंजूरी के बेची नहीं जा सकती। बावजूद इसके राज्यमंत्री और उनके भाई को करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचाने के लिए आदिवासी को भरी बरसात में बेदखल कर दिया गया। पूर्व विस उपाध्यक्ष ने आदिवासी को धारा 170 ख के तहत पट्टा देने की मांग की। तीसरे मामले पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि गौहानी निवासी विनोद कहार की 19 वर्षीय बेटी की लाश कुएं में मिलती है। इस मामले में धानेन्द्र पटेल का नाम सामने आया मगर पुलिस ने न तो उसे गिरफ्तार किया और न ही अब तक एफआईआर दर्ज की।
Created On :   12 Aug 2021 10:58 PM IST