नहाते समय डूबे युवक-युवती की लाशें पानी में उतराते मिली

Found the dead body of a young woman drowned while taking a bath
नहाते समय डूबे युवक-युवती की लाशें पानी में उतराते मिली
नहाते समय डूबे युवक-युवती की लाशें पानी में उतराते मिली

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र की सोनपुर नहर में डूबे युवक  एवं तिलवारा के डुंडवारा ग्राम की एक युवती की लाशें पानी में उतराती मिली हैं। उक्त दोनों शुक्रवार को नहाते समय डूब गए थे। उनकी खोजबीन देर रात तक की गई थी और फिर रात हो जाने के बाद तलाश का काम सुबह के लिए टाल दिया गया था।  खमरिया थाना क्षेत्र के सोनपुर नहर में ग्राम तिघरा निवासी वीरू उर्फ वीरेन्द्र ठाकुर नहाते समय अचानक बह गया। 25 साल के वीरू  की तलाश होमगार्ड के गोताखोरों से कराई गई थी। दोपहर  के वक्त उसकी लाश पानी में उतराती देखी गई तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, उसके बाद लाश को निकलवा  कर पीएम के लिए भिजवा दी है।  वहीं दूसरी ओर तिलवारा के ग्राम डुडवारा में 19 वर्षीय सती भूमिया जो कि अपनी माँ के साथ नर्मदा नदी में नहाने गई थी अचानक गहरे में चले जाने के कारण बह गई थी। उसकी लाश दोपहर करीब दो बजे पानी में उतराती हुई मिली। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद मामले की जाँच शुरू कर दी है।

 

Created On :   19 July 2020 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story