45 लाख लूटने के आरोप में तीन पुलिसवालों समेत चार गिरफ्तार

Four accused including three policemen arrested for robbing 45 lakhs
45 लाख लूटने के आरोप में तीन पुलिसवालों समेत चार गिरफ्तार
धराए 45 लाख लूटने के आरोप में तीन पुलिसवालों समेत चार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हवाला के जरिए औरंगाबाद से मुंबई पैसे पहुंचाने आ रहे एक व्यक्ति से 45 लाख रुपए लूटने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से तीन पुणे पुलिस में कार्यरत है। मामले में शिकायतकर्ता 8 मार्च को कार से साढ़े पांच करोड़ रुपए लेकर मुंबई आ रहे थे। मुंबई-नाशिक हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास उन्हें पूछताछ के नाम पर चार लोगों ने रोका। इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पास से डरा धमकाकर 45 लाख रुपए जबरन ले लिए। वारदात के दो दिन बाद शिकायतकर्ता ने भिवंडी की नारपोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। छानबीन के बाद पुलिस ने बाबूभाई सोलंकी नाम के एक आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वारदात में उसके साथ शामिल तीन आरोपी पुणे पुलिस में कार्यरत है। इसके बाद नारपोली पुलिस ने गणेश शिंदे, गणेश कांबले और दिलीप पिलाणे नाम के तीन पुलिस वालों को भी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों पुणे के दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में तैनात है। लूटी गई रकम में से पुलिस ने 5 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। बाकी के पैसे बरामद करने की कोशिश की जा रही है। सीनियर इंस्पेक्टर मदन बल्लाल ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि क्या आरोपियों ने इससे पहले भी इस तरह की वारदात अंजाम दी है।  

 

Created On :   13 March 2022 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story