- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सोने के नकली बिस्किट का सौदा कर...
सोने के नकली बिस्किट का सौदा कर लाखों की ठकी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चारों आरोपी गिरफ्तार
नगद 14 लाख 60 हजार रूपये एवं एसेंट कार तथा सोने के नकली 19 बिस्किट जप्त
डिजिटल डेस्कजबलपुर । थाना विजय नगर में 13 अप्रेल को मुकुल पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी अम्बेडकर कालोनी शांति नगर गोहलपुर ने लिखित शिकायत की थी कि कुछ समय पूर्व उसके पास जगदीश मोनानी निवासी अहमदाबाद ने कॉल करके बताया कि मेरा सोने का व्यापार है, जिसने उससे हाजिर भाव से कम भाव में सोना देने की बात कही फिर दिनॉक 13-4-21 को सुबह 8 बजे कॉल आया, जिसने कहा कि मै जबलपुर में हूॅ, मेरे पास 1 किलो 900 ग्राम सोना है, जिसे मै तुम्हें 14 लाख 70 हजार में दे दूंगा। उसने विश्वास कर अपने ससुर से 7 लाख, मामा से 3 लाख, भाई से 2 लाख लेकर कुल 14 लाख 70 हजार रूपये इंतजाम कर लिया, दिनॉक 13-4-21 को सुबह 11 बजे पुन: जगदीश का कॉल आया और उससे उसे पैसा लेकर दीनदयाल चैक नेमा हास्पिटल के बाजू में बुलाकर अपने एक आदमी को उसके पास भेजा, तो वह उस आदमी से मिला, जिसने उसे 2 बैग दिये, दोनो बैगो में सोने के 19 बिस्किट थे, दोनो बैग लेकर उसने उस आदमी को 14 लाख 70 हजार रूपये दे दिया, वह आदमी पैसे लेकर चला गया बाद मे जब उसने सोने के टुकडे चैक किया तो पूरा सोना नकली निकला।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जिसके आधार पर आरोपियों का सफेद रंग की एसेंट कार से भागना पाया गया । वायरलेस सैट के माध्यम से घटित हुई इस घटना एवं आरोपियों के हुलिये के व्यक्तियों को जो कि एसेंट कार में सवार थे के सम्बंध मे शहर एवं देहात के थानों को बताते हुये सरहदी जिले कटनी, दमोह, उमरिया, सिवनी, मण्डला, डिण्डोरी, सागर तथा सतना, बताया गया, दौरान तलाश पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर स्कीम न. 41 बसा गॉव रोड के पास एसेंट कार क्रमंाक एमएच 04 जेयू 5666 को पकडा गया । कार में 4 लोग सवार थे जिन्होने अपने नाम 01.- जगदीष मोनानी पिता मनसुख लाल मोनानी उम्र 35 साल निवासी- फ्लैट नम्बर- 421, सिद्धांत विहार अपार्टमेंट देवी माता मंदिर के पीछे थाना बटवा , अहमदाबाद (गुजरात), 02..- पीरजादा एम. सादिक पिता फकीर मोहम्मद उम्र 36 साल निवासी- टी.व्ही. स्टेषन द्वारका नगर , थाना द्वारका नगर (गुंजरात), 03.- जाकिर हुसैन खान पिता मोहम्मद हुसैन खान उम्र 40 साल निवासी- म.नं.- 506 साउदा अपार्टमेंट , सिवली नगर , सिलफाटा, थाना डाईघर, जिला थाणे मुम्बई (महाराष्ट्र) , 4-चालक- मोहसीन दस्तयाबी शेख पिता दस्तगीर शेख उम्र 25 साल निवासी- सांईनगर ,घोडबंदर रोड , कासवा डबजली थाणे, वेस्ट (महाराष्ट्र) बताये , चारो को अभिरक्षा मे लेकर थाना लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो सोने के नकली 19 बिस्किट जिनका वजन 1 किलो 900 ग्राम होना बताते हुये सराफा व्यवसायी से 14 लाख 70 हजार रूपये लेना स्वीकार करते हुये 10 हजार रूपये खर्च करना बताया । े चारों के कब्जे से 14 लाख 60 हजार रूपये एवं कार जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर गिरोह के अन्य साथियों के सम्बंध में पूछताछ हेतु मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये रिमाण्ड पर लिया ।
Created On :   15 April 2021 5:09 PM IST