समीर वानखेड़े से साढ़े चार घंटे तो साइल से 8 घंटे की पूछताछ, गोसावी की भी बारी

Four and a half hours from Sameer Wankhede and 8 hours of interrogation from Sail, Gosavis turn too
समीर वानखेड़े से साढ़े चार घंटे तो साइल से 8 घंटे की पूछताछ, गोसावी की भी बारी
एनसीबी समीर वानखेड़े से साढ़े चार घंटे तो साइल से 8 घंटे की पूछताछ, गोसावी की भी बारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही सतर्कता समित ने बुधवार को उनसे करीब साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। जांच कर रही पांच सदस्यीय दिल्ली से मुंबई पहुंची है। एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि वानखेडे का बयान दर्ज किया गया है साथ ही जांच टीम ने मुंबई एनसीबी से कई दस्तावेज भी जमा किए हैं। वानखेडे ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। जरूरत पड़ी तो उनसे फिर पूछताछ की जाएगी। वानखेडे को क्रूज ड्रग्स मामले की जांच से हटाने से जुड़े सवाल पर सिंह ने कहा कि वानखेडे पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है अगर इसमें कोई तथ्य पाए गए तो वे एनसीबी के महानिदेशक को रिपोर्ट सौपेंगे। बांद्रा के सीआरपीएफ कैंप में एनसीबी ने समीर वानखेडे का बयान दर्ज किया। सूत्रों के मुताबिक वानखेडे ने खुद पर लगे वसूली के सभी आरोपों से इनकार किया। बता दें कि प्रभाकर साइल नाम के एक पंच ने दावा किया था उसने किरण गोसावी को फोन पर एक व्यक्ति से बात करते सुना था जिसमें वह आर्यन को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपए मांगने और उसमें से 8 करोड़ रुपए वानखेडे को देने की बात कह रहा था।    

गोसावी, साइल से भी होगी पूछताछ

सिंह ने कहा कि क्रूज मामले में पंच प्रभाकर साइल और केपी गोसावी का हमारे पास जो पता था उस पर नोटिस भेजने की कोशिश हुई थी लेकिन एक घर पर ताला लगा मिला जबकि दूसरे पते की अब भी जांच की जा रही है। सिंह ने कहा कि जांच टीम बुधवार को ही मुंबई पहुंची है। मीडिया में अपनी बात रखने वाले गोसावी और साइल से हम मीडिया के जरिए अपील करते हैं कि वे दो दिन में बांद्रा स्थित सीआरपीएफ मेस में आकर अपनी बात रखें और बयान दर्ज कराएं। मामले में फ्लेचर पटेल नाम के पंच को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। 

मुंबई पुलिस ने साइल से 8 घंटे की पूछताछ

इस बीच मुंबई पुलिस ने गोसावी के खिलाफ वसूली की शिकायत करने वाले प्रभाकर साइल का बयान दर्ज किया है। उसे मंगलवार शाम बयान दर्ज करने बुलाया गया था और करीब आठ घंटे बाद बुधवार तड़के तीन बजे उसे बाहर निकलते देखा गया। बता दें कि मुंबई पुलिस ने वानखेडे पर लगे आरोपों की प्राथमिक जांच शुरू की है। एसीपी मिलिंद खेतले को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं समीर वानखेडे की बहन यास्मिन ने भी सोशल मीडिया की अपनी निजी तस्वीरें सार्वजनिक करने के मामले में मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है। साथ ही यास्मिन ने महिला आयोग से भी मलिक के खिलाफ शिकायत की है। 

साइल के खिलाफ शिकायत

हैनिक बाफना नाम के एक व्यक्ति ने प्रभाकर साइल के खिलाफ पालघर पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। साइल ने एक तस्वीर और नंबर जारी कर दावा किया था कि यह सैम डिसूजा का नंबर है जिससे गोसावी ने वसूली को लेकर बात की थी। लेकिन अब बाफना का दावा है कि यह नंबर और तस्वीर उसकी है। साइल ने उसके नंबर का गलत इस्तेमाल किया। उसका आर्यन मामले से कोई लेना देना नहीं है। 

मुझसे भी लिए सादे कागजात पर हस्ताक्षर

ड्रग्स मामले में एक नाइजीरियाई आरोपी के खिलाफ एनसीबी द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पंच रहे शेखर कांबले नाम के एक व्यक्ति ने भी दावा किया है कि उससे एनसीबी अधिकारियों ने 10 से ज्यादा सादे कागजों पर हस्ताक्षर कराए थे। नई मुंबई में रहने वाला शेखर कांबले बुधवार को पुलिस स्टेशन पहुंचा और बताया कि उसे अपनी सुरक्षा को लेकर डर लग रहा है उसे अनिल माने नाम के एनसीबी अधिकारी ने फोन कर ऑफिस में बुलाया था लेकिन वह नहीं गया। कांबले ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।    
 

Created On :   27 Oct 2021 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story